Posted on

दिलीप दवे. बाड़मेर. सरकारी बेरुखी के चलते प्रदेश के महाविद्यालयों में पुस्तकालयों के ताले सालों से नहीं खुल रहे। किताबों पर धूल जमा हो रही है तो भर्ती पर बेरुखी की गर्द। स्थिति यह है कि प्रदेश के 460 कॉलेज में से मात्र 26 के पास लाइब्रेरियन पुस्तकालयाध्यक्ष है। 1992 के बाद से अब तक भर्ती नहीं हुई है। वित्तीय सत्र में पद स्वीकृति हुई लेकिन भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं की गई, अब मात्र एक माह बचा है। ऐसे में भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं हुई तो वित्तीय स्वीकृति भी शून्य हो जाएगी और फिर लम्बा इंतजार शुरू होगा।
राजस्थान कॉलेज शिक्षा विभाग के अधीन प्रदेश के राजकीय महाविद्यालयों में पुस्तकालय अध्यक्ष का पद स्वीकृत है। इनका कार्य विद्या र्थियों को समय-समय पर किताबें उपलब्ध करवाना है जिससे कि वे नोट्स बनाने या आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सके, लेकिन प्रदेश के अ धिकांश कॉलेज में यह पद सालों से रिक्त है। इसके चलते महाविद्यालयों में सालों से किताबें ताले में कैद है और विद्यार्थी अपने ज्ञान को बढ़ाने के लिए किताबें मांगते-मांगते ही कॉलेज की पढ़ाई पूरी कर देते हैं। गौरतलब है कि दिसम्बर 2021 तक प्रदेश में 373 कॉलेज थे जबकि इस वित्तीय वर्ष में 87 कॉलेज नए खोले गए हैं। ऐसे में अब 460 कॉलेज बन गए हैं। यूजीसी के आदेशानुसार हर कॉलेज में लाइब्रेरियन का पद अनिवार्य रूप से होना चाहिए। जिस पर हर कॉलेज में पद तो स्वीकृत है लेकिन पद रिक्तता की स्थिति है।
फाइल अटकी तो अटकी
लाइब्रेरियन व पीटीआई भर्ती की स्वीकृत होने के बाद फाइल लम्बित है। यह फाइल ऐसी अटकी हुई है कि अब तक बाहर ही नहीं आ रही जिस पर भर्ती की वित्तीय स्वीकृति जारी होने के बावजूद प्रक्रिया अटकी है। जानकारी के अनुसार यूजीसी 2018 रेगुलेशन के सेवा नियमों में संशोधन लम्बित होने पर फाइल रुकी। इसके बाद भर्ती को लेकर फाइल आरपीएससी को भेजी गई है।
लाइब्रेरियन की भर्ती प्रक्रिया जल्द ही होनी चाहिए। स्वीकृति के बावजूद फाइल अटकी हुई है। अब विज्ञप्ति जारी हुई तो ठीक वरना बजट सत्र शुरू होते ही बजट लैप्स हो जाएगा और भर्ती शून्य हो जाएगी। – नरेन्द्र विश्नोई , अध्यक्ष कॉलेज लाइब्रेरियन भर्ती समिति
सरकार की ओर से भर्ती को लेकर सुझाव मांगे गए हैं। कमीशन की फुल कमेटी बैठकर सुझाव बना सरकार को भेजेगी। इसके बाद सरकार के स्तर पर फैसला होगा। – हरजीराम अटल, सचिव राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *