बाड़मेर. शहर के रेलवे कॉलोनी स्थित दो अलग-अलग मकानों में शनिवार रात चोरों ने ताले तोड़कर सोने-चांदी के आभूषण व अन्य सामान पार कर लिया। कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
कोतवाल रामप्रतापसिंह ने बताया कि रेलवे कर्मचारी डालूराम ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसके मकान में अज्ञात ने ताले तोड़कर 4-5 सोने की अंगुठिया व अन्य सामान चुरा लिया। इसी तरह कॉलोनी की मंजूदेवी ने रिपोर्ट में बताया कि अज्ञात आरोपियों ने मकान के ताले तोड़े तथा मोबाइल व सोने की अंगुठियां चुराकर ले गए।
ये भी पढ़े…
अज्ञात चोरों ने बाइक चुराई
बाड़मेर. शिव क्षेत्र के रातड़ी निवासी एक जने ने अज्ञात चोरों के खिलाफ रामदेरिया मेला परिसर से बाइक चुराने का मामला स्थानीय थाने में दर्ज करवाया।
पुलिस के अनुसार भीखाराम पुत्र नानगाराम जाट निवासी रातड़ी ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि बालाराम पुत्र किरताराम के नाम से रजिस्टर्ड मोटरसाइकिल लेकर रामदेरिया, काश्मीर में एक दिसंबर को आयोजित जागरण में शामिल होने गया था। वहां बाइक ठाकराराम की दुकान के आगे खड़ी की थी।
करीब मध्य रात्रि 12 बजे लौटने पर वहां बाइक नहीं मिली। इस पर उसने इधर-उधर पता किया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
Source: Barmer News