Posted on

जोधपुर. युवाओं का सपना साकार करने में अब जनप्रतिनिधि भी आगे आ रहे हैं। उन्होंने बजट में जोधपुर को एनसीसी अकेडमी देने की मुख्यमंत्री से मांग की है। जनप्रतिनिधियों ने अपने सुझावों में भी इसे प्रमुखता से शामिल किया है। उनका कहना है कि एनसीसी में शामिल होकर युवा अपना कॅरियर बेहतर ढंग से बना सकेंगे। एनसीसी कैडेट्स की ट्रेनिंग के लिए पर्याप्त संसाधन उपलब्ध कराने का सरकार को सुझाव दिया।

एनसीसी अकेडमी की जरूरत

एनसीसी अकेडमी समय की जरूरत है। इससे युवा प्रशिक्षित भी होंगे और अच्छे नागरिक के रूप में तैयार होंगे। इसके लिए जोधपुर में अकेडमी की आवश्यकता है। इससे उन्हें बेहतर ढंग से प्रशिक्षित किया जा सकेगा।संगीता बेनीवाल, अध्यक्ष, बाल कल्याण आयोग

मुख्यमंत्री से किया है आग्रह

जोधपुर में एनसीसी अकेडमी स्वीकृत करने के लिए मुख्यमंत्री से आग्रह किया है। बजट के सुझावों में इसे प्राथमिकता से शामिल किया है। उम्मीद ही नहीं पूरा विश्वास है कि युवाओं के सपनों को साकार करने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अवश्च अकेडमी का तोहफा देंगे।मनीषा पंवार, विधायक, जोधपुर शहर

सुझावों में करेंगे शामिल

एनसीसी के लिए पर्याप्त संसाधन उपलब्ध कराने के लिए सरकार से मांग करेंगे। इसमें एनसीसी अकेडमी भी शामिल है। इससे जोधपुर में युवाओं को अच्छी तरह से ट्रेंड किया जा सकेगा। अकेडमी में बेहतर ट्रेनर और अन्य रहने-ठहरने की समुचित व्यवस्था हो सकेगी।सुनील परिहार, स्वतंत्र निदेशक, रीको

एनसीसी अकेडमी की घोषणा हो

जोधपुर में एनसीसी के लिए पर्याप्त संसाधन उपलब्ध कराए जाने की आवश्यकता है। जोधपुर ग्रुप में करीब 18 हजार कैडेट्स है, लेकिन प्रशिक्षण देने के लिए कोई जगह नहीं है। कैंपों में रहने-ठहरने के लिए परेशानी झेलनी पड़ती है।मीनाकंवर उम्मेदसिंह, विधायक, शेरगढ़

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *