Posted on

बाड़मेर. थार में साल के आखिरी दिन सर्दी का तेज असर रहा। अधिकतम तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई। बाड़मेर में शनिवार को दिन का पारा 3 डिग्री की कमी के साथ 23.1 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान 10.0 डिग्री रहा। सीजन में पहली बार दिन में कंपकंपी छूटती रही।

बाड़मेर में सर्दी का असर दो दिन पहले तक सामान्य ही था। इस बीच दिन का तामपान 29 डिग्री के पास पहुंच गया। वहीं दो दिनों में करीब 7 डिग्री की गिरावट आई है। न्यूनतम तापमान भी चार डिग्री गिरा है। अब सर्दी और तेज हवा से धूजणी छूट रही है।

दिनभर चली सर्द हवा

बाड़मेर में सीजन में पहली बार दिन में तेज सर्द हवा चली। सुबह से आसमान बिल्कुल साफ था और धूप भी निकली। सर्दी के बचने के लिए लोग धूप में बैठे दिखे। वहीं बर्फीली हवा अब हाड़ कंपा देने वाली सर्दी का अहसास करवा रही है। तेज सर्दी से बचने के लिए लोग दिन में भी अलाव का सहारा लेते दिखे।

पिछले दो दिनों से रात का पारा दस डिग्री के पास ठहरा हुआ है। दिन में भी सर्दी सितम ढाने लगी है। मौसम के मिजाज सर्द हो रहे है। हवा का रुख तेज होने लगा है। रात में बर्फीली हवा चीरती महसूस हो रही है।

कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग ने अगले सप्ताह तक तेज सर्दी का पूर्वानुमान जताया है। रात का पारा 8 डिग्री के पास रहेगा। वहीं दिन का तापमान भी 19 डिग्री तक नीचे जा सकता है। इस दौरान तेज सर्द हवा का दौर चलेगा। पाला पडऩे की आशंका भी है।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *