Posted on

भारत स्काउट गाइड संगठन की मेजबानी में रोहट पाली में आयोजित राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी में थार की लोक संस्कृति की आभा नजर आ रही है। इसमें राउमावि पूनियों का तला का लोक कला से सजा शिविर लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इस कड़ी में राउमावि पूनियों का तला शिविर राजस्थानी पारंपरिक गुडाळ , हस्तकला कला, झूला, ऊंट शृंगार प्रदर्शनी, बालू रेत के महल व मांडणों के चलते पूरी जंबूरी में आकर्षण का केंद्र बना हुआ हैं। व्याख्याता संतोषकुमार गोदारा के नेतृत्व में नौ सदस्यीय दल ने बहुत ही बेहतरीन ढंग से शिविर सजाया है।

इसमें बाड़मेर जिले से कमलसिंह रानीगांव के नेतृत्व में स्काउट विंग में 32 और गाइड विंग में दस यूनिट भाग ले रही हैं। हर यूनिट में यूनिट लीडर के नेतृत्व में नौ स्काउट या गाइड भाग ले रहे हैं सीओ बाड़मेर योगेन्द्र सिंह राठौड़ और गतिविधि प्रभारी डूंगराराम जाखड़ और गीता माली के निर्देशन सभी दल बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। इस जंबूरी में दस जनवरी तक विभिन्न गतिविधियों और प्रतियोगिताओं यथा कैंप क्राफ्ट, एडवेंचर, फन एक्टिविटी, स्किल टेस्ट, कैंप फायर, कलर पार्टी, परेड ड्रिल, बैंड पार्टी, स्किल ओ रामा, फूड प्लाजा, प्रदर्शनी, झांकी प्रदर्शन आयोजन किया जाएगा।
विश्व के दस देशों से स्काउट गाइड भाग ले रहे
ध्यान रहे कि भारत के चयनित 35000 स्काउट गाइड सहभागिता निभा रहे हैं। वहीं विश्व के दस अन्य देशों से भी स्काउट गाइड भाग ले रहे हैं जिनके लिए 4000 टेंट शिविर लगाए गए हैं, जिसमें रहते हुए स्काउट गाइड शिविर साज सज्जा, पायनियरिंग, कैम्प क्राफ्ट, मुख्य द्वार, बांउड्री वाॅल , पारंपरिक प्रदर्शनी , सिर्फ लकड़ी और रस्सी से निर्मित विभिन्न प्रकार के गैजट्स, पिट्स, ले आउट्स व हस्तशिल्प कौशल से शिविर को सजा रहे हैं।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *