जोधपुर।
शहर की पॉश कॉलोनी (Posh colony) शास्त्रीनगर (Shastrinagar) सेक्टर ए में साइबर ठगों ने एसबीआइ (SBI) का खाता केवाइसी अपडेट (Cyber fruad on behalf of KYC updation) करने का झांसा देकर खाते से 3.24 लाख रुपए (3.24 Lakh Rs cyber fraud) निकाल लिए। ठगी का पता लगने पर पीडि़त की पुत्री ने शास्त्रीनगर थाने में धोखाधड़ी व आइटी एक्ट में मामला दर्ज कराया।
थानाधिकारी जोगेन्द्रसिंह ने बताया कि शास्त्रीनगर सेक्टर-ए निवासी माधोचन्द्र व्यास के मोबाइल पर गत 6 जनवरी को अज्ञात नम्बर से एक लिंक आया। जिसमें एसबीआइ के बैंक खाते को केवाइसी से अपडेट करने का झांसा दिया। ऐसा न करने पर बैंक खाता बंद होने का भी उल्लेख किया गया। झांसे में आए खाता धारक ने लिंक पर क्लिक कर दिया। इतना ही नहीं, मोबाइल में बैंक के योनो ऐप की आइडी, पासवर्ड और ओटीपी तक साइबर ठगों को शेयर कर दिए। ऐसा करते ही साइबर ठग ने बैंक खाते से तीन लाख रुपए निकाल लिए। फिर दूसरी मर्तबा में 24,988 रुपए निकाल लिए गए। इस संबंध में एसएमएस आने पर खाता धारक को साइबर ठगी का पता लगा। उन्होंने परिजन को अवगत कराया। फिर वो थाने पहुंचे, जहां पुत्री की तरफ से धोखाधड़ी और आइटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कराया गया।
अलर्ट : ऑनलाइन नहीं होता केवाइसी अपडेट
साइबर विशेषज्ञों का कहना है कि बैंक खातों को केवाइसी से अपडेट करवाने के लिए कोई भी बैंक एसएमएस और लिंक नहीं भेजती है। न ही बैंक खाते ऑनलाइन केवाइसी से अपडेट होते हैं। यदि ऐसे कोई एसएमएस या कॉल या लिंक आए तो उनसे सतर्क रहें और झांसे में न आएं।
Source: Jodhpur