Posted on

बाड़मेर. धोरीमन्ना मुख्यालय के निकट स्थित पहाड़ी में धड़ल्ले से जारी अवैध खनन को लेकर ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।

उन्होंने यहां पर्यावरण को नुकसान पहुंचाकर हो रहा खनन बंद करवाने की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि घरों के पास विस्फोट के दौरान बड़े-बड़े पत्थर घरों में आकर गिरते हैं।

उन्होंने ज्ञापन में बताया कि खेत में कृषि कार्य करना मुश्किल हो गया है। हर वक्त जान का खतरा बना रहता है। ग्रामीणों का कहना है कि खनन के दौरान विस्फोट से कई बार पालतू पशुओं की मौत भी हो चुकी है।

घरों व टांकों दरारें आ गई हैं। इस दौरान राजूराम, तेजाराम, गंगाराम, सांवलाराम, मुलाराम, सालुराम, अशोक कुमार, भजनलाल, निंबाराम, मोहनलाल, राजूराम, अर्जुनराम, हरीराम सहित कई लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़े…

हाथ धोना कैडेट्स आदत में करें शामिल

– स्वच्छता पखवाड़े के तहत श्रमदान

बाड़मेर. राजकीय पीजी महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स द्वारा स्वच्छता पखवाड़े के दौरान विभिन्न गतिविधियों का आयोजन हुआ। सोमवार को कैडेट्स ने हैण्डवाश डे मनाया।

प्राचार्य प्रो. एम एल गर्ग ने कहा कि हमारे हाथों में अनदेखी गंदगी छिपी होती है। यह गंदगी बगैर हाथ धोए खाद्य पदार्थो के सेवन से हमारे शरीर में प्रवेश कर बीमारियों को जन्म देती है।

इसलिए प्रत्येक कैडेट्स को हाथ धोना अपनी आदत में शामिल करना चाहिए। एनसीसी अधिकारी डॉ.आदर्श किशोर ने बताया कि अंडर ऑफि सर राहुल के नेतृत्व में कैडेट्स ने जागरूकता रैली निकाल कर नागरिकों को स्वच्छता का संदेश दिया। शहर की स्वच्छता के लिए मेरा योगदान के विषय पर टोक शो आयोजित हुआ।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *