Posted on

जोधपुर.अगले माह जोधपुर में होने वाले जी-20 सम्मेलन की तैयारियां जोरशोर से चल रही है। सफाई व्यवस्था दुरस्त करने से लेकर रंग-रोगन और सजावट में जुटे हुए हैं। इसमें कई तरह की चुनौतियां भी सामने आ रही है। सम्मेलन में 29 देशों के प्रतिनिधि शिरकत करेंगे। उनसे संवाद के लिए विभिन्न भाषाओं को जानने वाले गाइड की तलाश है। इसके लिए शहर के अच्छे और अलग-अलग भाषाओं के जानकार गाइड चिन्हित किए जा रहे हैं। जरूरत पड़ी तो अन्य स्थानों से भी गाइड आमंत्रित किए जा सकते हैं।

कड़ी के रूप में काम करेंगे गाइड

एक तरह से कड़ी के रूप में काम करेंगे। विचारों के आदान-प्रदान के लिए पांच दिन गाइड की सेवाएं ली जाएंगी। यहां विभिन्न देशों के प्रतिनिधि आएंगे। इंग्लिस पर पकड़ वाले गाइड को प्राथमिकता दी जाएगी। ऐसे गाइड चिह्नित करने के बाद उन्हें प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रोटोकॉल इत्यादि के बारे में भी अवगत करा दिया जाएगा।

ब्रॉशर बताएगा जोधपुर की खासीयत

प्रतिनिधियों के ठहरने के लिए शहर की तीन नामचीन होटलों में व्यवस्था की जा रही है। होटल के हर रूम में एक ब्रॉशर होगा। जिसमें जोधपुर शहर का इतिहास, खासियत, पहचान, सम्पर्क इत्यादि की जानकारी होगी। रूम में खास तरह से स्वागत किया जाएगा।

शहर के चौक सजेंगे

भीतरी शहर के सभी चौक अलग-अलग थीम पर सजाए जाएंगे। इसके लिए एनजीओ और विभिन्न् स्कूलों को जिम्मेदारी दी गई है। चौक की सजावट में राजस्थानी कला और संस्कृति उकेरी जाएगी। घंटाघर से तूरजी का झाला तक हेरिटेज वॉक के लिए रास्ते में सजावट की जाएगी। जोधपुर की कला संस्कृति से मेहमानों को रूबरू कराने के लिए पूरी तैयारी की जा रही है।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *