वीजा मिलते ही पाकिस्तान से भारत पहुंचेगी बहु
हनुमान गालवा
जोधपुर. जोधपुर शहर में रह रहे युवक मुज्जमिल खान ने पाकिस्तान के मीरपुरखास की युवती उरुज फातिमा से वीडिया कॉन्फ्रेंसिंग पर निकाह किया। न बारात और न ही बैंडबाजा। दूल्हा अपने परिवार के साथ भारत में और दुल्हन अपने परिवार के साथ पाकिस्तान में। सादगी से यह अनूठा विवाह दो जनवरी को सम्पन्न हो गया। अब दुल्हन के पगफेरे के लिए वीजा का इंतजार है। वीजा मिलते ही सीमा पार से दुल्हन जोधपुर पहुंचेगी, जहां उसके स्वागत में ससुराल पलक पांवड़े बिछाए बैठा है। संयोग से युवती का ननिहाल जोधपुर के सूथला गांव में ही है। युवक एक प्राइवेट कम्पनी में ड्राइवर है।
इस अनूठे विवाह के सूत्रधार सिविल कॉन्ट्रेक्टर भाले खान मेहर रहे हैं। उनकी पहल पर ही वीडियाे कॉन्फ्रेंसिंग पर यह निकाह हुआ। भाले खान के मुताबिक उनके पाेते मुज्जमिल खान के इस विवाह में केवल चार भाइयों के परिवार को ही बुलाया गया। उधर, पाकिस्तान में भी दुल्हन के परिवार ने भी ऑनलाइन की शिरकत की। दबी जुबान में कुछ लोगों ने इसका विरोध भी किया, लेकिन परिजन दबाव में नहीं आए तो उन पर इसे प्रचारित नहीं करने का भी दबाव बनाया गया। अब निकाह रजिस्टर्ड हो गया। दुल्हन के वीजा के लिए प्रयास चल रहे हैं। वीजा मिलते ही दुल्हन वाघा बॉर्डर से जोधपुर पहुंच जाएगी।
कोरोना की पहली लहर में पाक में अटके
भाले खान मेहर बताते हैं कि बहनोई की मौत पर 1 मार्च, 2020 को पाकिस्तान के मीरपुरखास गया था। उसी दौरान अपने देश में कोरोना की पहल लहर के चलते लॉकडाउन लग गया। मैं अपने छोटी बहन के घर पर चार माह तक अटका रहा। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से वीडिया कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किसी प्रकार संपर्क हुआ। उन्होंने मदद करके उस संकट में भारत वापसी की राह निकाली। संकट के उन चार माह में उरोज ने मेरी सेवा की। मैंने उसका हाथ पोते के लिए मांगा तो उनके परिवार ने भी हामी भर दी।
बारात ले जाता, पर थार एक्सप्रेस बंद
भाले खान मेहर बताते हैं कि पाकिस्तान पोते की बारात ले जाता, लेकिन थार एक्सप्रेस बंद है। हवाई जहाज से बारात ले जाने की स्थिति में नहीं हूं। ऐसे हालात में वीडियाे कॉन्फ्रेंसिंग से निकाह का आइडिया ठीक लगा। इससे समाज में सादगी का संदेश भी गया। कुछ दिन पहले ही वीडियाे कॉन्फ्रेंसिंग से निकाह करके पांच बहुएं पाकिस्तान से जोधपुर आई है। उनका कहना है कि कोरोना काल के बाद बदले हुए हालात में वीडियाे कॉन्फ्रेंसिंग पर निकाह की लोकप्रियता बढ़ेगी।
Source: Jodhpur