जोधपुर।
बनाड़ थानान्तर्गत (Police station Banar) सारण नगर बी रोड स्थित निजी विद्यालय में शुक्रवार को आयोजित सेन्ट्रल टीचर एलिजीबिलिटी टेस्ट (सीटेट) (CTET) परीक्षा में रिश्तेदार की जगह परीक्षा देते एक फर्जी परीक्षार्थी को गिरफ्तार (Fake candidate arrested in CTET) किया। मूल अभ्यर्थी पकड़ा नहीं जा सका है।
थानाधिकारी सीताराम खोजा ने बताया कि सारण नगर बी रोड पर सर्वोदय सीनियर सैकण्डरी स्कूल में केन्द्र की सीटेट परीक्षा का केन्द्र था। इस दौरान शाम को ऑब्जर्वर को जांच के दौरान एक अभ्यर्थी पर संदेह हुआ। प्रवेश पत्र पर उसका फोटो मिलान नहीं हो पाया। ऑब्जर्वर ने परीक्षा दे रहे युवक को पकड़ लिया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम सतीश कुमार होने की जानकारी दी। वह बिहार में जहानाबाद निवासी लक्ष्मण की परीक्षा दे रहा था। पूछताछ के बाद उसे पुलिस को सौंप दिया गया। केन्द्राधीक्षक की तरफ से धोखाधड़ी व राजस्थान परीक्षा अधिनियम के तहत एफआइआर दर्ज कर बिहार में जहानाबाद निवासी सतीश कुमार को गिरफ्तार किया गया। जबकि मूल अभ्यर्थी लक्ष्मण पकड़ा नहीं जा सका है।
पूछताछ में सामने आया कि फर्जी अभ्यर्थी सतीश व लक्ष्मण दूर के रिश्तेदार हैं। इसी के चलते वह लक्ष्मण की जगह परीक्षा देने के लिए बिहार से जोधपुर आया था।
Source: Jodhpur