Posted on

जोधपुर।
बनाड़ थानान्तर्गत (Police station Banar) नांदड़ी के एकता नगर में साइबर ठगों ने एसबीआइ (SBI) का योनो ऐप (YONO APP of SBI) बंद होने व उसे चालू करने का झांसा देकर शिक्षा विभाग के ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के बैंक खाते से 6.19 लाख (6.19 Lakh Rs fraud with Block Education Officer) रुपए निकाल लिए। अधिकारी के तुरंत शिकायत करने पर पुलिस ने राशि होल्ड करवा ली। (Police holds 6.19 Lakh Rs of Cyber fraud)
थानाधिकारी सीताराम खोजा ने बताया कि एकता नगर निवासी हुकमाराम मेघवाल ब्लॉक शिक्षा अधिकारी है। गत बुधवार को उन्हें अनजान व्यक्ति ने कॉल किया। बैंककर्मी बन उस व्यक्ति ने कहा कि उनका एसबीआइ का योनो ऐप बंद हो गया है। जिसे चालू करवाने के लिए मोबाइल में एसएमएस के मार्फत एक लिंक भेजा। झांसे में आए ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने लिंक पर क्लिक किया। मोबाइल में एक ऐप डाउनलोड हो गया। साथ ही ब्लॉक शिक्षा अधिकारी से बैंक खाते संबंधी जानकारी भी हासिल कर ली। ऐप के डाउनलोड होने से मोबाइल हैक कर लिया। जिसकी मदद से ठग ने एक ही लेन-देन कर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के बैंक खाते में जमा 6.19 लाख रुपए निकाल लिए। खाते में सिर्फ चंद रुपए ही छोड़े।
कुछ देर में पीडि़त अधिकारी को साइबर ठगी होने का पता लगा। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। टोल फ्री नम्बर 1930 पर शिकायत दर्ज कराई। बनाड़ थाने के कांस्टेबल प्रकाश ने बैंक खाते से जानकारी जुटाई और ठगों के खाते में जमा ठगी की सम्पूर्ण राशि होल्ड करवा ली। जिसे रिफण्ड करवाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *