Posted on

गुड़ामालानी बाड़मेर. विधायक बनने के साथ अब राजनीति से मैं थक गया हूं। आगामी विधानसभा चुनाव में प्रबल युवा नेता आगे आकर अपनी जिम्मेदारी संभालें। यह बात वन व पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी ने कही। वे रविवार को राजकीय महाविद्यालय में छात्रसंघ कार्यालय उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।

यह भी पढ़ें: tकहर बना मौसम, फसलें चौपट, किसान चिंतित

इस मौके चौधरी ने कहा कि विधायक, मंत्री बनने के साथ ही पिछले 40 साल से राजनीति कर रहा हूं। कांग्रेस पार्टी का वफादार सिपाही होने के साथ ही पिछली बार चुनाव लड़ना नहीं चाहता था। पार्टी के दबाव व आदेश की पालना में दावेदारी की। अब पार्टी के आदेश व राजनीति से थक गया हूं। वन मंत्री ने कहा कि वे गुडामालानी के विकास के लिए सदैव प्रयासरत रहे। जनता विकास कार्यों की तुलना करे। अब आगे चुनावों में युवाओं को मौका मिलना चाहिए।

यह भी पढ़ें: कैसे होगी सिलाई, एक लाख बच्चों को बस कपड़ा ही तो मिला

इससे चौधरी ने रविवार को पुलिस थाने में युवा उद्यमी भामाशाह टीकाराम पटेल की ओर से साढे 5 लाख रुपए की लागत से बनाए गए मुख्य द्वार और पुलिस स्वागत कक्ष का उद्घाटन किया। साथ ही राजकीय पीजी महाविद्यालय में छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन किया। गुड़ामालानी छात्रसंघ अध्यक्ष सवाईराम ने राजकीय पीजी महाविद्यालय में प्राचार्य सहित रिक्त पदों पर नियुक्तियों की मांग की। इस मौके पर पीसीसी सदस्य आजादसिंह राठौड़, जनजाति विकास बोर्ड चेयरमैन कीर्तिसिंह, कांग्रेस नेता सुरेंद्रसिंह राठौड़, युवा ब्लॉक अध्यक्ष भोमाराम सियोल, महाविद्यालय प्राचार्य सोहनलाल कड़ेल और पूर्व प्रधान ताजाराम चौधरी ने संबोधित किया।

गौरतलब है कि हेमाराम चौधरी कांग्रेस के कद्दावर नेता है जो सचिन पायलट खेमे के माने जाते हैं। वे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ बयानबाजी भी करते रहे हैं। आठ बार विधानसभा चुनाव लड़ चुके हेमाराम अब राजनीति से संन्यास का संकेत दे रहे हैं।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *