Posted on

बाड़मेर. बाड़मेर के वीर सपूत सांवलाराम बिश्नोई ने अपना सर्वोच बलिदान देकर भारत के साथ-साथ कांगो के लोगों का भी गौरव बढाया। संयुक्त राष्ट्र संघ से उन्हें मरणोपरांत यूएन मेडल मिलना गर्व की बात है। साथ ही बीएसएफ की 83वीं वाहिनी द्वारा बेटियों को प्रोत्साहित करने के लिए बॉर्डर क्षेत्र में कबड्डी और खो-खो की लीग करवाना काबिले तारीफ है। इस तरह के आयोजनों से ही बीएसएफ और आमजन में सामंजस्य स्थापित होगा । उक्त उद्गार राबाउमावि साता में आयोजित यूएन मेडल समारोह और खेलकूद प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बीएसएफ बाड़मेर के उपमहानिरीक्षक प्रीतपालसिंह भट्टी ने बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किए। 83वीं वाहिनी के कमांडेंट एम पी सिंह ने बताया कि 26 जुलाई 2022 को कांगो में वीर गति को प्राप्त हुए सांवलाराम बिश्नोई को यूएन मेडल मिला था, उसको सोमवार को साता में वीरांगना को पूरे गरिमामय कार्यक्रम में प्रदान किया गया ।

यह भी पढ़ें: कैसे होगी सिलाई, एक लाख बच्चों को बस कपड़ा ही तो मिला

खो-खो में आकल और कबड्डी में कारटिया बना विजेता : बालिका विद्यालय साता में बीएडीपी कार्यक्रम के तहत आयोजित बॉर्डर कबड्डी और खो-खो लीग में सोमवार को फाइनल मुकाबले खेले गए। खो-खो का मुकाबला आकल और बाखासर के मध्य हुआ जिसमें आकल ने खिताब जीता। कबड्डी का फाइनल मुकाबला कारटिया और सारला में हुआ जिसमें कारटिया की टीम विजेता रही। गुरजीत कौर, मोहिनी यादव ,राष्ट्रीय खिलाड़ी मांगी चौधरी और ममता चारण ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया । विजेता टीमों को इक्कीस-इक्कीस हजार, ट्रॉफी ,मेडल और स्मृति चिन्ह के साथ वॉलीबॉल की सामग्री प्रदान की गई । उपविजेता टीम को सात हजार पांच सौ रुपए,ट्रॉफी ,मेडल ,स्मृति चिन्ह और वॉलीबॉल की सामग्री वितरित की गई। बालिका विद्यालय को वॉलीबॉल, कैरम ,बैडमिंटन और क्रिकेट की सामग्री भेंट की गई। तीन दिन तक सभी टीमों के भोजन की व्यवस्था साता सरपंच तेजदान ने की। निर्णायकों ,सरपंचों और दलप्रभारियों का सम्मान किया गया ।

यह भी पढ़ें: कहर बना मौसम, फसलें चौपट, किसान चिंतित

टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर सिल्वर मेडल जीतने वाली पाण्डरवाली की टीम का भी सम्मान किया गया। कमांडेंट जी एल मीणा, कमांडेंट युवराज दुबे, कमांडेंट देवेंद्रसिंह , कमांडेंट जितेन्द्रसिंह शाही ,द्वितीय कमान अधिकारी अनिल यादव, द्वितीय कमान अधिकारी दिनेश ठाकुर, रतनसिंह बाखासर ,डिप्टी कमांडेंट रणधीर सिंह, डिप्टी कमांडेंट उदयवीर सिंह, सीमाजन कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष मोतीराम हेगड़े, वसुंधरा यादव ,सरपंच भंवरलाल बामणिया ,सरपंच हरचंद राम देवासी ,सरपंच छगन लाल हाथला ,सरपंच सचू खान मौजूद रहे संचालन सीमाजन कल्याण समिति के रघुवीरसिंह तामलोर ने किया ।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *