Posted on

जोधपुर।
पुरानी हाईकोर्ट रोड (Old Highcourt road) पर सड़क किनारे फुटपाथ पर खानाबदोशों (nomads) के डेरों को लेकर आखिरकार नगर निगम (Nagar Nigam) सोमवार को हरकत में आया और खानाबदोशों को हटाने की प्रक्रिया शुरू की। (Nagar Nigam removed nomads from footpath)
नगर निगम का दस्ता दोपहर में पुरानी हाईकोर्ट रोड पहुंचा, जहां कालटैक्स के सामने फुटपाथ पर अस्थाई डेरा डालकर रहने वाले खानाबदोशों को हटा दिया। निगम कर्मचारियों ने खानाबदोशों को डेरे हटाने की चेतावनी दी। जिसके चलते डेरे हटा लिए गए। तत्पश्चात निगम कर्मचारियों ने वहां सफाई कर कचरे को ट्रैक्टर ट्रॉली में डालकर ले गए। अब नगर निगम की ओर से फुटपाथ के किनारे चौकियां लगाने का कार्य शुरू किया जाना प्रस्तावित है।
राजस्थान पत्रिका ने उठाया था मुद्दा
जी-20 सम्मेलन को लेकर शहर में साफ-सफाई और साज-सज्जा की जा रही है। वहीं, शहर की हार्ट लाइन पुरानी हाईकोर्ट रोड के किनारे फुटपाथ पर खानाबदोशों ने अस्थाई डेरे जमा रखे थे। इस संबंध में राजस्थान पत्रिका ने 20 जनवरी के अंक में ‘हर चौराहे पर खानाबदोश, ऐसी छवि दुनिया को न दिखाएं हम…’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित कर प्रमुखता से मुद्दा उठाया था। इस पर हरकत में आए नगमकर्मियों ने फुटपाथ खाली करने की प्रक्रिया शुरू की।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *