Posted on

बाड़मेर जिले में सरकार किसानों को सहकारिता समितियों की ओर से अधिक से अधिक ऋण वितरण करने सहित ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बैंकिंग प्रणाली के जोड़ने के दावे किए जाते हैं। धरातल पर बाड़मेर जिले में विपरीत हो रहा है। जिले में 365 सहकारिता समिति पर 25 बैंक के स्थापित है। 365 सहकारिता समिति सहकारिता समिति क्षेत्र में किसान नए खाता खोलने के लिए मजबूरन बैंकों के चक्कर लगाने को मजबूर है। सहकारिता समिति पर बैंक मित्र के पास खाता खोलने की ऑप्शन की प्रक्रिया लंबे समय से जिले में बंद कर दी गई, जिसके चलते आमजन किसानों को सहकारिता समिति से ऋण प्राप्त करने व अन्य मनरेगा के लिए खाता खुलवाने के लिए मजबूरन मुख्यालय बैंक जाना पड़ रहा है।
बाड़मेर में लंबे समय से बंद
सहकारिता समिति पर बैंक मित्र सरकार की ओर से आमजन को घर के नजदीक बैंक की सुविधा देने के लिए स्थापित किए गए प्रति सहकारिता समिति पर किसानों को लेनदेन की प्रक्रिया की जाती है। समिति के नए सदस्य जोड़ने के लिए सबसे पहले किसानों को दी बाड़मेर सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक में खाता खुलवाने की आवश्यकता होती है लेकिन बैंक मित्र के पास पिछले 3 वर्षों से खाता खोलने की प्रक्रिया बंद होने के कारण बैंक मित्र खाता नहीं खोल पा रहे हैं। बाड़मेर जिले को छोड़कर बाकी जिलों में सभी जगह बैंक मित्र किसानों को घर के नजदीक बैंक की संपूर्ण सुविधा दे पा रहे हैं।
बैंक खाता खोलने की प्रक्रिया नहीं कर रही शुरू
सरकार लगातार किसानों को अधिक से अधिक ऋण वितरण करने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए प्रति ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सहकारिता समितियों का गठन कर रही है। बाड़मेर जिले में दी बाड़मेर सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक प्रशासन द्वारा लंबे समय से खाता खोलने की बंद की गई प्रक्रिया को भी पुन: शुरू नहीं किया जा रहा है।
200 सदस्य जोड़ने का लक्ष्य
सरकार द्वारा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सहकारिता समिति का गठन कर 200 नए सदस्य जोड़ने का लक्ष्य रखा है। बैंक मित्र के पास खाता नहीं खुलने के कारण जिले की गठित नई सैकड़ों सहकारिता समितियों के किसान मजबूरन बैंक मुख्यालय पहुंचने को मजबूर हो रहे हैं।
सरकार की ओर से बंद
पहले बैंक मित्र के पास खाता खोलने की परमिशन थी लेकिन उसको राज्य सरकार द्वारा बंद कर दिया गया है। बाकी जिलों में खाता खोल रहे हैं तो वह मेरी जानकारी में नहीं है । यहां पर बैंक मित्र के पास खाता खोलने की परमिशन दी गई थी, जो अब सरकार की ओर से बंद कर दी गई है। –

जितेंद्र कुमार चौधरी प्रबंधक दी बाड़मेर सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक बाड़मेर

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *