Posted on

बार कौंसिल ने प्रैक्टिस करने वालों की विधिक जांच को कमेटी गठित की
रेरा और एनसीएलटी का मामला

जोधपुर. बार कौंसिल ऑफ राजस्थान की कार्यकारिणी समिति ने रेरा और एनसीएलटी में वकालत को लेकर विधिक पहलुओं की जांच को लेकर एक कमेटी का गठन करने का निर्णय किया है। यह कमेटी समिति को अपनी रिपोर्ट पेश करेगी, जिस पर आगामी बैठक में विचार किया जाएगा।

कार्यकारिणी समिति की बैठक रविवार को घनश्याम सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में समिति ने 7 फरवरी को बारां बार संघ के प्रस्तावित चुनावों पर रोक लगाने का निर्णय लिया। कार्यकारिणी समिति ने बार संघ, बारां के चुनावों को लेकर प्राप्त शिकायतों पर विचार किया था। अधिवक्ताओं से प्राप्त नाम परिवर्तन के आवेदन पत्रों पर विचार विमर्श कर उचित निस्तारण किया गया। समिति ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में बार कौंसिल एवं राजस्थान अधिवक्ता कल्याण कोष के खातों के अंकेक्षण के लिए मैसर्स जसमतिया एंड कंपनी को ऑडिटर नियुक्त किया है। जयपुर में दो दिवसीय राज्य स्तरीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन मार्च या अप्रेल-2023 में किया जाएगा। इस कॉन्फ्रेंस में 50 वर्ष या उससे अधिक समय तक निरंतर वकालत कर रहे अधिवक्ताओं को सम्मानित किया जाएगा। समिति ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में तीन कानूनी व्याख्यान आयोजित करने का निर्णय लिया, जिसमें सीएल अग्रवाल मेमोरियल लॉ लेक्चर एवं आरके रस्तोगी मेमोरियल लॉ लेक्चर जयपुर में आयोजित होगा। इसके संयोजक कपिल प्रकाश माथुर होंगे। एमबीएल भार्गव मेमोरियल लॉ लेक्चर जोधपुर में आयोजित करने के लिए बलजिंदर सिंह संधू को अधिकृत किया गया। कार्यकारिणी समिति ने राजस्थान विधिज्ञ परिषद के तत्वाधान में संस्थागत मध्यस्थता की संभावना तलाशने के लिए एक समिति का गठन किए जाने का निर्णय लिया। बैठक में बलजिंदर सिंह संधू, उपाध्यक्ष, जगमाल सिंह चैधरी, कुलदीप कुमार शर्मा, सुनील बेनीवाल व विशेष आमंत्रित सदस्य सुशील कुमार शर्मा ने भी हिस्सा लिया।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *