बाड़मेर. शहर के राजकीय पीजी महाविद्यालय बाड़मेर के छात्र संघ कार्यालय का शुभारंभ हुआ। समारोह महंत जगदीशपुरी के सानिध्य और प्राचार्य मनोहर लाल गर्ग की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान विश्वविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी ने कहा कि बाड़मेर के लोगों से मेरा बहुत जुड़ाव रहा है। यहां के लोगों ने हर समय उनका साथ दिया है। उन्होंने कहा कि गत दिनों जब वो चुनाव के समय संघर्ष कर रहे थे तब मारवाड़ के लोगों का उनके साथ बहुत सहयोग रहा। मुख्य अतिथि ने फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया
इस दौरान महंत जगदीशपुरी ने कहा कि शिक्षा और सेना दोनों मजबूत हो तो भारत देश को आगे बढऩे से कोई नहीं रोक सकता है। उन्होंने छात्रों को अच्छी शिक्षा प्राप्त करके भविष्य में आगे बढऩे का आशीर्वाद दिया। डॉ. रमन चौधरी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। पीजी कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष शिवकरण सारण ने छात्रों को किसी भी प्रकार की समस्या होने पर हर समय साथ खड़े होने का भरोसा दिया। उन्होंने चुनाव में सहयोग पर सभी का आभार जताया। समारोह में दौरान डालूराम चौधरी, पूर्व प्रधान उदाराम मेघवाल, खेराजराम प्रजापत, महादेव खदाव,नरपत राज मूंढ, भैरों सिंह गोरसिया, भूराराम गोदारा, मुकेश डूडी, छगन मेघवाल व छात्र संघ के वर्तमान और पूर्व पदाधिकारी सहित छात्र मौजूद रहे। इससे पहले निर्मल चौधरी ट्रैक्टर पर सवार होकर रैली के साथ कॉलेज पहुंचे। इस दौरान छात्रों ने नारेबाजी की।
Source: Barmer News