जोधपुर।
रेलवे की ओर से यात्रियों को सुविधा देने का दावा उल्टा पड़ता नजर आ रहा है। जोधपुर कैंट रेलवे स्टेशन की बात करे, एक तो यहां पर स्टेशन का प्रवेश द्वार नहीं होने की वजह से यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, प्लेटफॉर्म संख्या 2 पर बनाई जा रही दीवार यात्रियों के लिए बाधा बन रही है। कैंट के आसपास के लोग इस रास्ते से स्टेशन पहुंचते थे लेकिन अब प्लेटफॉर्म 2 पर दीवार बनाई जा रही है। इससे यात्रियों को घूमकर दीवार फांद कर आना पड़ेगा।
गौरतलब है कि जोधपुर मंडल के उपनगरीय स्टेशन जोधपुर कैंट करीब बीस साल पहले शुरू किया गया था कि इसके आसपास लाखो की आबादी निवास करती है, जिससे इस क्षेत्र के यात्रियों को नज़दीकी स्टेशन से ट्रेन पकड़ने में सुविधा मिलेगी, लेकिन पिछले बीस सालों से रेलवे प्रशासन इस स्टेशन से यात्रा करने वाले रेलयात्रियो के लिए सीधा रास्ता नहीं बना पाया है। वहीं, वर्तमान में दूसरी रेललाइन का निर्माण होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
———
हजारों लोगों को होगी परेशानी
वर्तमान में दूसरी रेल लाइन का कार्य होने के कारण जोधपुर कैंट स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो के पास ब्रिज से बनाड़ को जोड़ने वाली 80 फ़ीट मुख्य सड़क आई हुई है। इस सड़क मार्ग से आसपास की कॉलोनियों के हजारों लोग जोधपुर कैंट स्टेशन से रेल से आवागमन करते रहते हैं, लेकिन प्लेटफ़ॉर्म 2 पर दीवार का निर्माण कराया जा रहा है। इस फैसले के कारण स्थानीय कॉलोनी माता का थान, भदवासिया, आंगणवा, गोकुल नगर, गणेश नगर, श्री राम नगर, विनायक नगर सहित मगरा पूजला के हजारों लोगों को परेशानी होगी लेकिन दो नंबर प्लेटफार्म पर ट्रेन में आवागमन के लिए कोई भी रास्ता नहीं बनाया जा रहा है
—————————–
इनका कहना है
जोधपुर कैंट स्टेशन के प्लेटफ़ॉर्म नंबर दो के पास 80 फ़ीट मुख्य सड़क है अगर प्लेटफॉर्म नंबर दो के पास एक बुकिंग काउंटर व वेटिंग हाल का निर्माण कर दिया जाए तो हजारों यात्रियों को सुविधा मिलेगी।
जयसिंह तालनपुर, अध्यक्ष
जोधपुर कैंट संघर्ष समिति
——-
यह दीवार बनने से आसपास के लोगों के कैंट स्टेशन पर पहुंचने का रास्ता बंद हो जाएगा। प्लेटफार्म दो के पास एक सीधे रास्ता का निर्माण कर दिया जाए, तो लोगों को सुविधा मिलेगी।
हरिसिंह राठौड़, सामाजिक कार्यकर्ता
Source: Jodhpur