मोकलसर (बाड़मेर)। सिवाना थाना क्षेत्र अंतर्गत मवड़ी ग्राम में एक मां और बेटे के शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी मच गई। वहीं शव चार-पांच दिन पुराने होने के कारण चारों ओर बदबू फैल गई। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी तो बालोतरा डीएसपी नीरज शर्मा और सिवाना थानाधिकारी नाथूसिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे ।
पुलिस के अनुसार सिवाना थाना क्षेत्र के अंतर्गत मवड़ी ग्राम के निवासी रूपकंवर (75)पत्नी भंवरसिंह और उनका बेटा जगदेवसिंह (45)पुत्र भंवरसिंह घर में अकेले रहते थे। परिवार के पास गाय और भैंस होने के कारण पशुपालन ही मुख्य व्यवसाय था। परिवार वाले अपनी गायों और भैंसों को खेतों में चरा कर वापस घर के अंदर बांधते थे।
यह भी पढ़ें : कार में समारोह से लौट रहा था परिवार, रास्ते में हो गया हादसा, मां और बेटी की मौत
पिछले 5-6 दिनों से घर से न तो पशु बाहर आए और न ही पड़ोसियों ने उन्हें आते-जाते देखा तो आसपास के पड़ोसियों को शक हुआ और जा कर देखा तो घर में मां बेटों के शव पड़े थे। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सिवाना पुलिस मय जाब्ता मौके पर पहुंची। शव 5-6 दिन पुराने होने के कारण पूर्ण रूप से क्षत विक्षत हो गए थे, जिससे आसपास में बदबू फैल गई ।
पुलिस और ग्रामीणों ने मास्क पहन कर व स्प्रे का छिड़काव कर बड़ी मुश्किल से दोनों के शव घर से बाहर निकाले व सिवाना मोर्चरी ले गए। पुलिस ने एफएसएल टीम को घटनास्थल पर बुलाया। टीम ने घटनास्थल से सुबूत भी इकट्ठे किए। वहीं पुलिस ने दोनों शव मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के सुपुर्द किए।
यह भी पढ़ें : दर्दनाक हादसाः झोंपे में आग, मासूम भाई-बहन सहित तीन बच्चे जिंदा जले
सिवाना क्षेत्र के मवड़ी ग्राम में मां और बेटे के 5 – 6 दिन पुराने शव मिले हैं। एफएसएल व पुलिस की टीम ने घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही कारणों का खुलासा हो पाएगा।
नीरज शर्मा, डीएसपी, बालोतरा।
Source: Barmer News