बायतु क्षेत्र के भीमड़ा कस्बे में स्थित निजी विद्यालय में अध्ययनरत एक छात्र की बुधवार शाम को छुट्टी के बाद घर लौटते वक्त बस से उतरते समय पिछले पहिये के नीचे आने से दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि भीमड़ा कस्बे में स्थित एक निजी स्कूल में पढ़ रहा बारह साल का गंगाराम पुत्र नारणाराम जाट निवासी गंगावास हुडों की ढाणी छुट्टी के बाद बस से आते वक्त घर के पास उतरते समय नीचा गिर गया। बस का पिछला पहिया उसके ऊपर से निकलने से मौके पर ही मौत हो गई।
चालक बस को छोड़कर भाग गया
घटना के समय उसी बस में मृतक के दो भाई बहन भी साथ में थे। घटना की सूचना मिलते ही परिजन भी पहुंचे तथा बच्चे को संभाला लेकिन तब तक उसकी सांसें टूट चुकी थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बायतु लाया गया। वहीं चालक बस को छोड़कर भाग गया।
Source: Barmer News