Posted on

डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज में प्रदेश की पहली स्किल डवलपमेंट लेबोरेटरी
प्रदेश में अपनी तरह की पहली लेबोरेटरी का डॉ. दिलीप कच्छवाह ने किया उद्घाटन

जोधपुर. डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के निश्चेतना विभाग में विश्व स्तरीय सिमुलेशन बेस्ड स्किल डवलपमेंट लेबोरेटरी व निश्चेतना म्यूजियम स्था पित किया गया है। राजस्थान में अपनी तरह की यह पहली लेबोरेटरी है। इससे बेहतर उपचार और मेडिकल शिक्षा को ऊंचाइयां मिलेगी। मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल एवं कंट्रोलर डॉ. डॉ दिलीप कच्छवाहा, महात्मा गांधी हॉस्पिटल अधीक्षक डॉ. राजश्री बेहरा व विभागाध्यक्ष डॉ. सरिता जनवेजा ने बुधवार को इसका उद्घाटन किया।इक्विपमेंट्स व मशीनें

डॉ. सरिता जनवेजा ने बताया की निश्चेतना म्यूजियम में आदि काल से लेकर आज तक बेहोशी में इस्तेमाल होने वाले इक्विपमेंट्स व मशीनें रखी गई है, ताकि विधार्थी उनका बारीकी से अध्ययन कर सके। इससे उन्हें भविष्य में कुछ नया करने की प्रेरणा मिलती रहेगी।

एडवांस ट्रेनिंग

डॉ. नवीन पालीवाल ने बताया की अब इस स्किल डवलपमेंट लेबोरेटरी में रेजिडेंट डॉक्टर को सभी तरह की बेसिक व एडवांस ट्रेनिंग दी जाएंगी। मसलन सेंट्रल वीनस कैथेटर, आईसीडी इनसर्शन, गले की नली में छेद, सीपीआर, नर्व ब्लॉक, एडवांस कार्डियक लाइफ सपोर्ट, डिफिकल्ट एयर वे मैनेजमेंट, क्राइसिस मैनेजमेंट आदि। इस विश्वस्तरीय स्किल डवलपमेंट लेबोरेटरी में सभी तरह के आपातकालीन स्थिति व प्रोसीजर्स की सेनारियो बेस्ड ट्रेनिंग दी जाएगी, जिसका लाभ मरीजों को मिलेगा।

ये खासियत

– इस स्किल डेवलपमेंट लेबोरेटरी में हाई फेडेलिटी मैनिकिंस है जिनमे रियल ह्यूमन फिजियोलॉजी के सॉफ्टवेयर लगे है, जो रियल पेशेंट की तरह बिहेव करते है।

– इस स्किल लेबोरेटरी के स्थापित होने से डॉक्टर को नई स्किल एक्वायर करने में काफी मदद मिलेगी व डॉक्टर्स पहले मैनिकियन पर स्किल एक्वायर कर के फिर मरीजों को सेवा देंगे।

———————

कार्यक्रम में ये भी रहे मौजूद

इस दौरान एडिशनल प्रिंसीपल डॉ. राकेश कर्णावत, डॉ. योगिराज जोशी, एमडीएम अधीक्षक डॉ. विकास राजपुरोहित, डॉ .एम एल टाक, डॉ. यू.डी. शर्मा, डॉ. शोभा उज्वल, डॉ. गीता सिंगरिया, डॉ. फतेह सिंह भाटी, डॉ. प्रतिमा, डॉ. भारत, डॉ. गायत्री उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अरविंद अपूर्व ने किया।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *