बाड़मेर. नेशनल मेडिकल काउंसिल (एनएमसी) की ओर से राजकीय मेडिकल कॉलेज में 2023-24 के बैच के प्रवेश को हरी झंडी मिल गई है। कुछ दिनों पहले ही एनएमसी की दो सदस्यीय टीम ने कॉलेज और अस्पताल का निरीक्षण किया था। नीट में सफल रहने वाले 130 स्टूडेंट्स को कॉलेज में प्रवेश मिलेगा।
कॉलेज के पांचवें बैेच के प्रवेश को लेकर जनवरी के आखिरी में टीम ने निरीक्षण किया था। इस दौरान कॉलेज और अस्पताल की व्यवस्थाएं और विशेष रूप से फैकल्टी को लेकर फोकस किया गया। इसके बाद टीम की रिपोर्ट पर प्रवेश की अनुमति मिली है।
पांच साल बाद नहीं होता है निरीक्षण
कॉलेज संचालन के पांच साल पूरे होने के बाद एनएमसी का हर साल होने वाला निरीक्षण नहीं होता है। कॉलेज से पहला बैच निकलने के बाद संस्था को अप्रूवल लेने की जरूरत नहीं रहती है। बाड़मेर कॉलेज को इस बार पांचवें बैच के एडमिशन की मंजूरी मिली है।
मंजूरी मिल गई है
पिछले दिनों एनएमसी की टीम के निरीक्षण के बाद कॉलेज को अप्रूवल जारी कर दी गई है। कॉलेज में 130 सीटों पर स्टूडेंट्स को प्रवेश मिलेगा।
-डॉ. आरके आसेरी, प्राचार्य व नियंत्रक राजकीय मेडिकल कॉलेज बाड़मेर
Source: Barmer News