बाड़मेर. जिले की कला, संस्कृति, हस्तशिल्प एवं पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से तीन दिवसीय थार महोत्सव का आयोजन 10 से 12 मार्च तक किया जाएगा। इस दौरान बाड़मेर की लोककला एवं संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
जिला कलक्टर लोकबंधु ने बताया कि थार महोत्सव के कार्यक्रमों का आगाज 10 मार्च को प्रात: 8 बजे शोभा यात्रा के साथ किया जाएगा। गांधी चौक से आदर्श स्टेडियम तक आयोजित होने वाली शोभा यात्रा में सजे धजे ऊंट, घोड़े, कलाकारों के जत्थे के प्रतिभागी शामिल होंगे। सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आदर्श स्टेडियम पहुंचने पर साफा बांधों, ऊंट श्रृंगार, ढोल वादन, गैर नृत्य, दम्पती दौड़, दादा-पोता दौड, मिस्टर एवं मिस थार सहित रोचक प्रतियोगिताएं शामिल है। इसी क्रम में शाम 7 बजे आदर्श स्टेडियम बाड़मेर में लोक कलाकार की प्रस्तुति होगी। वहीं रात 10 बजे आदर्श स्टेडियम में ही कवि सम्मेलन का आयोजन होगा।
हस्तशिल्प प्रदर्शनी और सेलिब्रिटी नाइट
महोत्सव में 11 मार्च को प्रात: 9 बजे स्कूल व कॉलेज विद्यार्थियों के मध्य चित्रकला, रंगोली, मेंहदी प्रतियोगिता होगी। वहीं प्रात: 11 बजे आदर्श स्टेडियम में राजस्थान विकास, उद्योग, हस्तशिल्प प्रदर्शनी एवं मेले का आयोजन किया जाएगा। शाम सात बजे शहीद भगतसिंह स्टेडियम बालोतरा में सेलिब्रिटी नाइट होगी।
आखिरी दिन कैमल टेटू शो
महोत्सव के तीसरे दिन 12 मार्च को कुश्ती एवं कैमल टेटू के साथ महाबार के धोरों पर सांस्कृतिक संध्या होगी। जिसमें स्थानीय कलाकारों के साथ देश के प्रसिद्ध लोक कलाकार प्रस्तुति देंगे।
बैठक में तैयारियों को लेकर चर्चा
महोत्सव को लेकर आयोजित बैठक में कहा कि रोचक एवं भव्य महोत्सव के आयोजन के लिए अधिकाधिक आपसी सहयोग एवं समन्वय के साथ आमजन की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। सभी कार्यक्रमों के लिए अलग अलग आयोजन समितियो का गठन कर संबंधित अधिकारियों को विभिन्न कार्यक्रमों से जुड़ी सम्पूर्ण व्यवस्थाएं समय पर करने को कहा। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर सुरेन्द्रसिंह पुरोहित, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई, बाड़मेर उपखण्ड अधिकारी समन्दरसिंह भाटी, कोषाधिकारी जसराज चौहान, पर्यटन विभाग जैसलमेर के सहायक निदेशक कृष्ण कुमार एवं समाज कल्याण विभाग के सहायक निदेशक पुखराज सारण समेत विभागीय अधिकारी एवं होटल, पर्यटन व्यवसायी तथा प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित रहेे।
Source: Barmer News