Posted on

राष्ट्रीय लोकानुरंजन मेले का आज शुभारंभ करेंगे सीएम गहलोत
अशोक उद्यान में देशभर के 1000 कलाकार बिखेरेंगे लोक कला के रस-रंग
जोधपुर. कलाकारों के महाकुंभ के रूप में देश में अपनी ख्याति रखने वाला राजस्थान संगीत नाटक अकादमी का लोकानुरंजन मेला शनिवार, 18 फ़रवरी से जोधपुर के अशोक उद्यान के खुले प्रांगण व ओपन एयर थिएटर में अपने लोकरंगों का करिश्माई कमाल दर्शाने को तैयार है।

अकादमी अध्यक्ष बिनाका जेश मालू ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री शेरे राजस्थान लोकनायक जयनारायण व्यास की स्मृति में 24 वर्ष पूर्व प्रारंभ किया गया मेला इस बार सिल्वर जुबली मेले के रूप आयोजित किया जा रहा है। इसकी सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। लोकानुरंजन मेले का उद्घाटन शनिवार शाम 6 बजे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करेंगे। समारोह में विशिष्ट अतिथि के तौर पर राज्य मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष तथा इस मेले के प्रारूपकार रमेश बोराणा, पशुधन बोर्ड के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सोलंकी, राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस गोपाल कृष्ण व्यास, राजस्थान बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल, विधायक मनीषा पंवार, महापौर कुन्ती देवड़ा आदि उपस्थित रहेंगे।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *