सिणधरी उपखंड पुलिस थाना क्षेत्र के डाभड़ भाटियान तालाब पर एक महिला का शव तैरता मिलने पर गांव में सनसनी फैल गई। तालाब में शव की जानकारी मिलने पर सिणधरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकाल कर शिनाख्त के लिए परिजनों को सूचना दी। सोशल मीडिया पर शुक्रवार को महिला लापता होने की जानकारी चल रही थी, जिसको लेकर परिजनों को सूचना दी ।
पैर फिसलने से वह तालाब में डूब गई
परिजन मौके पर पहुंचे तो महिला की पहचान मांडू देवी पत्नी रामाराम जाट निवासी मोतियोंणीयो का ताला सांजटा पुलिस थाना रीको बाड़मेर के रूप में हुई। पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकालकर सिणधरी राजकीय अस्पताल मोर्चरी में रखवाया। मृतक महिला के जेठ पेमाराम ने पुलिस में रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसके भाई की पत्नी माडु देवी शुक्रवार को घर से होडू में पीहर जाने का बताकर के लिए निकली थी लेकिन जो जिस बस में सवार हुई थी, उसमें से डाभड़ भाटियान पहुंच गई। वहां पर उतर कर वह पानी पीने के लिए डाभड़ तालाब पर गई थी जिसके चलते उसका पैर फिसलने से वह तालाब में डूब गई ,जिससे उसकी मौत हो गई । पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज करके शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा।
Source: Barmer News