जोधपुर।
जिले के खेड़ापा थानान्तर्गत (Police station Kherapa) बावड़ी से अणवाणा रोड (Bus overturned in Baori to Anwana road) के बीच रविवार अपराह्न स्टेयरिंग फेल होने से यात्रियों से भरी एक बस पलट गई। 14 यात्री घायल (14 Pessenger injured in Bus overturned) हो गए। इनमें से चार जनों को मथुरादास माथुर अस्पताल (Mathuradas mathur hospital) रैफर किया गया है।
थानाधिकारी नेमाराम ने बताया कि यात्रियों से भरी एक निजी बस तिंवरी से भोपालगढ़ जा रही थी। बावड़ी और अणवाणा के बीच पहुंचने पर तकनीकी खामी आ गई। बस अनियंत्रित हो गईं और सड़क के बीचों-बीच पलट गई। उसमें सवार यात्रियों को हड़कम्प मच गया। सभी एक-दूसरे पर जा गिरे।
आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित कर यात्रियों को बाहर निकाला। 14 घायल यात्रियों को विभिन्न वाहनों से मथानिया के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दस यात्रियों को घर भेज दिया गया। जबकि तीन महिलाओं सहित चार जनों को जोधपुर के एमडीएम अस्पताल भेजा गया।
स्टेयरिंग फेल या कबानी टूटी
एएसआइ जालाराम का कहना है कि सड़क पर दौड़ रही बस में अचानक तकनीकी खामी आ गई थी। उसका संभवत: स्टेयरिंग फेल हुआ होगा अथवा कबानी यानि स्पि्रंग का पत्ता टूटा है। जिससे चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया और बस पलट गई।
Source: Jodhpur