Posted on

जोधपुर।
बासनी थाना पुलिस (Police station Basni) ने सालावास रोड (Salaswas Road) पर सोनामुखी नगर में कार रिपेयरिंग के वर्कशॉप में खड़ी कार जलाने के मामले में गुरुवार को दो युवकों को गिरफ्तार किया। (burning car in garage)
थानाधिकारी पाना चौधरी ने बताया कि बोरड़ी वाला बेरा निवासी प्रवीण शर्मा का सोनामुखी नगर में कृष्णा ऑटोमोबाइल नामक कार रिपेयरिंग गैराज है, जहां गत 19 फरवरी की रात एक कार में आग लगा दी गई थी। सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति दीवार फांदकर गैराज में घुसता नजर आया था। एफआइआर दर्ज करने के बाद पुलिस ने फुटेज के आधार पर तलाश शुरू की और सांगरिया फांटा पर गणेश नगर निवासी मोहनराम पुत्र मेहराराम जाट व मूलत: चांदसमा हाल सालावास रोड पर मोटर गैराज निवासी भैराराम पुत्र दमाराम जाट को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस का कहना है कि प्रवीण शर्मा व मोहनराम के बीच साझेदारी में गैराज था, लेकिन एक साल पहले प्रवीण ने साझेदारी से अलग होकर खुद का गैराज शुरू कर दिया था। इसी रंजिश के चलते कार को आग लगाई गई थी।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *