जोधपुर।
राजीव गांधी नगर थाना पुलिस (Police station Rajeev Gandhi nagar) ने जिला विशेष टीम (डीएसटी) (DST west) पश्चिम की मदद से चोखा गांव के विनोबा भावे नगर में दबिश देकर तीन साल पहले हिस्ट्रीशीटर की हत्या (Historysheeter murder case : wanted accused caught in Jodhpur) के मामले में फरार एक युवक को गिरफ्तार किया।उससे एक पिस्तौल व एक जिंदा कारतूस जब्त किया गया। (Wanted Murder accused arrest with weapons)
पुलिस के अनुसार विनोबा भावे नगर में एक युवक के पास अवैध हथियार होने की सूचना मिली। डीएसटी ने वहां दबिश दी और हुलिए के आधार पर बिलाड़ा थानान्तर्गत भाव में सोऊओं की ढाणी निवासी अरविंद सोऊ पुत्र हेमाराम जाट को हिरासत में लिया। उसके पास एक पिस्तौल व एक जिंदा कारतूस जब्त किया गया। आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर अरविंद जाट को गिरफ्तार किया गया। पुलिस का कहना है कि वर्ष 2020 में बाड़मेर जिले के रागेश्वरी गैस टर्मिनल थाना क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटर रेखाराम बेनीवाल की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई थी। इस मामले में अरविंद भी आरोपी है। हत्याकाण्ड में वह तीन साल से फरार था।
Source: Jodhpur