पीपाड़सिटी (जोधपुर) . जोधपुर संभाग की चर्चित पीपाड़सिटी की होलिका का सोमवार को पालिकाध्यक्ष समुदेवी सांखला ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच दहन किया।
इस दौरान अजब सहयोग हुआ, जब होलिका दहन के साथ ही मस्जिद से अजान शुरू हो गई,इस अजब संयोग से शहर में सदभावना को कुदरती संदेश मिल सका। शहर के अतिसंवेदनशील होलीधड़ा क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए। पालिकाध्यक्ष सांखला पार्षदों के साथ ढोल-ढमाकों के बीच जुलूस के साथ होलीधड़ा पहुंची।
सूत्रों के अनुसार पीपाड़सिटी में सोमवार को सांय साढ़े छह बजे पालिकाध्यक्ष समुदेवी सांखला होलीधड़ा पर वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच होलिका का दहन किया।
इस दौरान पालिका अधिकारी सुरेशचंद्र शर्मा, पार्षद होलिका दहन के बाद प्राचीन परम्परा के तहत जाट समाज के प्रतिनिधि ने जलती होलिका के बीच भक्त प्रहलाद को बचा लिया। शहर के अतिसंवेदनशील क्षेत्र में होलिका दहन को देखते पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों का भारी भरकम लवाजमा मौजूद देखा गया। इसके साथ शहर के अन्य भागों में भी मोहल्ला स्तर पर होली दहन किया गया।
होली गेर आज, ड्रोन से नजर
पीपाड़सिटी में जोधपुर सम्भाग की सबसे बडी गेर मंगलवार को निकाली जाएगी,इसको देखते हुए सुरक्षा के साथ कानून व्यवस्था को लेकर प्रशासन पुलिस हाई अलर्ट मोड़ पर है।शहर के माली समाज के पैंतीस बेरो की अलग अलग गेर टोलियां मालियों की आथूनी हथाई से गेर बड़े रूप में बदल जाती हैं।
इसे देखते हुए प्रस्तावित मार्ग को पुलिस छावनी में बदल दिया गया हैं। दो ड्रोन कैमरों के साथ सीसीटीवी कैमरों से प्रत्येक गेरिए पर नजर रहेगी।इसके साथ डीएम हिमांशु गुप्ता, एसपी ग्रामीण धर्मेंद्र यादव के आने की संभावना भी हैं।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुनील के पंवार,उपजिला मजिस्ट्रेट कंचन राठौड़, सीओ भूपेन्द्रसिंह,थानाधिकारी घेवरसिंह सहित अन्य अधिकारी शांतिपूर्ण गेर को लेकर पूरी तरह से सक्रिय हैं।
बाजारों में ग्रामीण उमड़े
सोमवार को बाजारों में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी रही,इस दौरान वैवाहिक सीजन होने से जमकर खरीद की गई।इस कारण शहर की यातायात व्यवस्था में कई बार जाम के हालात दिखे।ग्रामीण क्षेत्रों में भी होलिका दहन किया गया।क्षेत्र के खांगटा, खारिया खंगार,साथीन,रियाँ, बोरूंदा, मादलिया, कोसाणा, बुचकलां, चौढा, रतकुड़िया, सालवाखुर्द,पालड़ीसिद्धा, ख़्वासपुरा सहित अन्य गांवो में भी रंगों से सरोबार होकर होली पर्व उमंग उत्साह से मनाया गया।
Source: Jodhpur