जोधपुर. पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ जवान रोहिताश लाम्बा की वीरांगना मंजू जाट का मार्मिक अपील वाला वीडियो साझा कर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को घेरा। गजेंद्र सिंह शेखावत शेखावत ने कहा कि गहलोत जी, ये तानाशाही नहीं चलेगी।
शेखावत ने बताया कि मंजू जाट ने सीएम को लिखे पत्र में बताया है कि पुलिस ने उन्हें पीटा, कपड़े उतारे और आलपिन चुभाई। वहीं सीएम साहब जरूरी कदम उठाने के बजाय टि्वटर में वीरांगना को गलत ठहराने के बयान जारी कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि सरकार को अपनी गलती मानते हुए वीरांगना का अनशन तुड़वाना चाहिए। गहलोत जी, ये तानाशाही नहीं चलेगी।
गौरतलब है कि वीरांगना मंजू जाट पत्नी शहीद रोहिताश लाम्बा, मधुबाला पत्नी शहीद हेमराज मीणा और सुंदरी देवी पत्नी शहीद जीतराम गुर्जर जयपुर में विगत कई दिनों से धरना दे रही हैं। मुख्यमंत्री अब तक उनसे मिले नहीं हैं।
Source: Jodhpur