Posted on

पुलिस ने बाड़मेर शहर के गांधीनगर इलाके में दस दिन पहले हुई लूट का शनिवार शाम खुलासा किया। जालोर जिले के सांचौर क्षेत्र के बदमाशों ने एक स्थानीय बदमाश की रैकी व सूचना के आधार पर 6.10 लाख रुपए की लूट को अंजाम दिया। वारदात के बाद इसमें शामिल सभी बदमाशों ने रुपए बांट लिए और फरार हो गए। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद ने बताया कि 1 मार्च की रात व्यापारी सुंदरकुमार पुत्र प्रेमचंद निवासी सरदारपुरा के साथ लूट होने के बाद पुलिस ने अज्ञात लुटेरों की तलाशी के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू किया। ऑपरेशन के दौरान शहर कोतवाल गंगाराम विश्नोई के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने धोरीमन्ना के पास दो संदिग्धों को दस्तयाब कर उनसे पूछताछ की तो उन्होंने वारदात अंजाम देना स्वीकार किया। एसपी ने बताया कि संदिग्धों की पहचान कमलेशकुमार पुत्र बाबूलाल निवासी पुरावा जिला जालोर, श्रवणकुमार पुत्र कालूराम निवासी आम्बा का गोलिया झाब जिला जालोर के रूप में हुई है। इनके कब्जे से बिना नम्बर की कार बरामद कर दोनों को गिरफ्तार किया गया। कमलेश के खिलाफ पुलिस थाना करड़ा जिला जालोर में मारपीट व मादक पदार्थ तस्करी के दो मामले दर्ज हैं। वहीं श्रवण के खिलाफ पुलिस थाना सांचौर जिला जालौर में मारपीट का एक मामला दर्ज है।

इस तरह रची साजिश

पुलिस थाना सदर बाड़मेर स्थित महाबार गांव के रहने वाले एक बदमाश ने व्यापारी सुंदरकुमार की रैकी की, जिसमें उसने उसके आने जाने के रूट, समय व नकदी लेकर देर रात दुकान से निकलने जैसे तथ्य सुनिश्चित कर अपने दो साथियों को बताया और तीनों ने मिल कर कमलेश व श्रवण को सूचित किया। कमलेश व श्रवण अपने दो अन्य साथियों के साथ लूट को अंजाम देने के लिए तैयार हुए। एक मार्च की रात मोटरसाइकिल से व्यापारी सुंदरकुमार की रैकी की गई और गांधीनगर इलाके में रेलवे की दीवार के पास सुनसान स्थान पर लूट को अंजाम दिया गया।

पांच आरोपियों की तलाश

इस लूट को अंजाम देने के लिए छह-सात जनों ने मिलकर एक गिरोह बनाया। पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया और शेष पांच आरोपियों की तलाशी के लिए पुलिस टीमें अभी भी फील्ड में हैं।

लूटी गई नकदी नहीं मिली

एस पी ने बताया कि लूटी गई नकदी, लूट में प्रयुक्त वाहन व हथियार की अब तक बरामदगी नहीं हुई है। गिरफ्तार आरोपियों को बापर्दा रखा गया है, जिनकी शिनाख्त परेड करवाई जाएगी और न्यायालय में पेश कर उनका रिमांड मांगा जाएगा।

मौज मस्ती के लिए लूट

लूट में शामिल आरोपी युवा है। इनकी उम्र बीस से पच्चीस वर्ष है। सभी आरोपितों का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी है। उन्होंने मौजमस्ती के लिए लूट की वारदात को अंजाम दिया। वारदात का खुलासा करने के लिए सीसीटीवी फुटेज, सीडीआर, संदिग्धों से पूछताछ, घटनास्थल का मौका मुआयना व मानव आसूचना सहित कई तरीके अपनाए गए।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *