जोधपुर।
बोरानाडा थाना पुलिस (Police station Boranada) ने 2.43 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी (2.43 Crore Rs fraud case in Jodhpur) प्रकरण में पीडि़त व्यापारी को एक अन्य ठगी के मामले में गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया। व्यापारी ने देवनगर थाने में पिता-पुत्र व महिला के खिलाफ 2.43 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवा रखा है। (Businessman Kailash Tolani arrested in fraud case)
थानाधिकारी किशनलाल बिश्नोई ने बताया कि गत जुलाई में नीतू खटवानिया की ओर से दर्ज धोखाधड़ी के मामले में चौहाबो सेक्टर-9 निवासी व्यापारी कैलाश तोलानी आरोपी है। जांच में उसके खिलाफ आरोप प्रमाणित पाए गए थे। वह काफी समय से अहमदाबाद व शहर से बाहर होने से पकड़ में नहीं आ रहा था। इस बीच, वह 2.43 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के मामले में बयान दर्ज करवाने देवनगर थाने पहुंचा था। इसका पता लगने पर एसआइ धर्माराम देवनगर थाने पहुंचे, जहां से व्यापारी को पकड़कर थाने लाई। पूछताछ के बाद चौहाबो सेक्टर-9 निवासी कैलाश पुत्र नाथूमल तोलानी को गिरफ्तार किया गया। उसे मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेजने के आदेश दिए गए।
गौरतलब है कि सालावास में कैलाश तोलानी की दो बीघा जमीन है। उस पर भूखण्ड काटे थे। वर्ष 2012 में एक भूखण्ड 2.90 लाख रुपए में नीतू को बेच दिया था। रुपए लेकर रजिस्ट्री करवा दी थी, लेकिन भूखण्ड नहीं सौपा गया था। आरोपी कैलाश ने वर्ष 2013 में एसडीएस के समक्ष आवेदन पत्र पेश कर जमीन का सीमांकन करने का आग्रह किया था। जबकि वह महिला को भूखण्ड बेच चुका था।
2.43 करोड़ ऐंठने का आरोपी रिमाण्ड पर
उधर, देवनगर थाना पुलिस ने कैलाश तोलानी की तरफ से दर्ज 2.43 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार शोभावतों की ढाणी में जेके नगर निवासी अनस मोहम्मद पुत्र नियाज मोहम्मद को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे पांच दिन के रिमाण्ड पर भेजने के आदेश दिए गए। थानाधिकारी जयकिशन सोनी ने बताया कि अनस से रुपए बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं। उसके पिता व माता अभी तक पकड़े नहीं जा सके हैं।
Source: Jodhpur