जोधपुर/लोहावट।
जिले की ग्रामीण पुलिस की विशेष टीम ने हथियारों के साथ-साथ एमडी व डोडा पोस्त तस्करी में लम्बे समय से फरार 007 गैंग के इनामी सरगना राजू मांजू (Raju Manju) सहित दो जनों को गुरुवार को लोहावट के जम्भेश्वर नगर में पकड़ लिया। हार्डकोर राजू ठेहट की हत्या (Raju Thehat Murder case) के आरोपियों ने हथियारों की खेप इस गैंग को भिजवाई थी।
पुलिस ने बताया कि लोहावट के जम्भेश्वर नगर निवासी 007 गैंग सरगना राजू मांजू पुत्र रावलराम बिश्नोई व चन्द्रनगर निवासी राजेश सिहाग पुत्र सुखराम बिश्नोई लम्बे समय से फरार और जिले के चयनित वांटेड में शामिल थे। इन पर 5-5 हजार रुपए का इनाम घोषित था। इनके जम्भेश्वर नगर में एक गौशाला के पास होने की सूचना मिली। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण धर्मेन्द्रसिंह यादव के निर्देशन में पुलिस की विशेष टीम ने गौशाला के पास दबिश दी, जहां दोनों आरोपी बाइक लेकर खड़े थे। पुलिस को देख दोनों ने बाइक छोड़ी और भागने लगे। पुलिस ने पीछा शुरू किया और मशक्कत के बाद दोनों को दबोच लिया गया। इन्हें थाने लाया गया, जहां पूछताछ के बाद देर रात राजू मांजू व राजेश सिहाग को गिरफ्तार कर लिया गया।
ठेहट हत्याकाण्ड के आरोपियों से ली थी हथियारों की खेप
गत वर्ष सीकर में राजू ठेहट की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में इनसे सामने आया था कि आरोपियों ने बीकानेर निवासी पंकज सारस्वत के मार्फत हथियारों की खेप जम्भेश्वर नगर निवासी मनीष बिश्नोई को भिजवाई थी। मनीष, हनुमान उर्फ लादेन, महिपाल व राजेश ने 8 दिसम्बर को फलोदी में पंकज से हथियार लिए थे। बीकानेर पुलिस ने 16 दिसम्बर की अल-सुबह भोजाकोर में दबिश देकर हनुमान लादेन को पकड़ा था।उससे हॉकी बट बंदूक व चार जिंदा कारतूस जब्त किए गए थे। पुलिस ने हनुमान व पंकज सारस्वत व मनीष शेखाणी को गिरफ्तार किया था। महिपाल बिश्नोई, जूड निवासी श्यामलाल बिश्नोई, इमरत व राजू मांजू फरार हो गए थे।
एसयूवी से जब्त की थी 3 किलो एमडी ड्रग्स
हनुमान उर्फ लादेन से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने 16 दिसम्बर की अल-सुबह मनीष शेखाणी के मकान में दबिश दी थी, जहां ढाणी के बाहर खड़ी एसयूवी से 3.3 किलो एमडी ड्रग्स जब्त की गई थी।
Source: Jodhpur