जोधपुर।
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थानान्तर्गत डाली बाई मंदिर चौराहे से डीपीएस बाइपास पर तेज रफ्तार व लापरवाही से आए डम्पर की चपेट से मोटरसाइकिल चालक की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक डम्पर को भगा ले गया।
पुलिस के अनुसार मूलत: उत्तर प्रदेश में गोरखपुर हाल जोधपुर निवासी अमित पुत्र महेश साहनी अपने कर्मचारी मूलत: यूपी में देवरिया हाल घांची कॉलोनी निवासी जनार्धन प्रसाद के साथ मोटरसाइकिल पर डाली बाई मंदिर चौराहे से डीपीएस की तरफ जा रहे थे। अमित बाइक चला रहा था। चौराहे से निकलते ही आगे चल रहे डम्पर ने अचानक रफ्तार धीरे की। इससे बाइक सवार दोनों व्यक्ति आगे निकल गए। इस बीच, डम्पर चालक ने लापरवाही से चलाते हुए बाइक को चपेट में ले लिया। जनार्धन उछलकर साइड में जा गिरा। जिससे वह बच गया। वहीं, अमित सड़क पर गिर गया और डम्पर ने उसे कुचल दिया। गंभीर हालत में अमित को मथुरादास माथुर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। जनार्धन की तरफ से अज्ञात डम्पर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
Source: Jodhpur