जोधपुर. घरेलू चिड़िया को बचाने की मुहिम के तहत ’’यूथ अरण्य’’ की अगुवाई में ’वॉक फ़ॉर स्पैरो’ का आयोजन किया गया। यात्रा जालोरी गेट पुष्टिकर स्कूल से शुरू हो कर नवचौकिया होते हुए पचेटिया हिल पर सम्पन्न हुई।
इसमें शामिल सभी पक्षी प्रेमियों को मानव और चिड़िया के हज़ारों साल पुराने संबंध के बारे में बताते हुए पक्षी विशेषज्ञ शरद पुरोहित ने चिड़ियाओं की कम होती संख्या के कारणों की विवेचना की और उनको बचाने व बसाने के समाधान बताए। पर्यावरणविद् सोहराब बोड़ा ने पक्षियों की ओर से जगह छोड़ कर जाने के कारणों पर चर्चा की। सभी को हिदायत दी कि घरेलू चिड़िया को फिर से दादी-नानी के समय वाला वातावरण देने के लिए प्रयास करने होंगे। इससे पूर्व मनीष सोलंकी ने ‘वॉक फ़ॉर स्पैरो’ के उद्देश्य बताए। उन्होंने चिड़िया को घर की बेटियां बताते हुए उनके संरक्षण का आह्वान किया। इस अवसर पर आगन्तुको को बर्ड हाउस का नि:शुल्क वितरण भी किया गया। यात्रा में गौरव अग्रवाल, मनीष पुरोहित, डॉ. निधि संदल, पविता मेहता, नरेंद्र सिंह सोढ़ा, आनंद जोशी, कपिल बोहरा, शरद व्यास समेत कई युवा साथ रहे।
Source: Jodhpur