Posted on

जोधपुर ( jodhpur news.rajasthan news ) . शहर की पुनर्वास मनोवैज्ञानिक डॉ.कृति भारती ( Dr Kriti Bharti ) को राजस्थान 2030 नेशनल सेमिनार के दौरान बाल विवाह निरस्त करने की अनूठी साहसिक मुहिम के लिए ( National Lado Award ) से नवाजा गया।

अमृतम व जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राजस्थान 2030 राष्ट्रीय सेमिनार में शहर की पुनर्वास मनोवैज्ञानिक व सारथी ट्रस्ट की मैनेजिंग ट्रस्टी डॉ.कृति भारती ( Kriti Bharti ) को नेशनल लाडो अवार्ड से सम्मानित किया गया। डॉ.कृति के व्यस्त होने से ट्रस्ट की ओर से संरक्षित बालिकाओं ने नेशनल लाडो अवॉर्ड ग्रहण किया।

अमृतम संस्थान व जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट की ओर से राजस्थान 2030 विजन थीम पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार में फास्ट टेउकिंग एसडीजीज रोल ऑफ कम्युनिटी विषयक विषेष सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र में समाज के विभिन्न क्षेत्रों की नामचीन शख्सियतों को अवॉर्ड दिया गया, जिसमें कृति भारती को नेशनल लाडो अवॉर्ड से नवाजा गया। सेमिनार में रमन मैग्सेसे पुरस्कार विजेता वाटरमैन ऑफ इंडिया राजेन्द्र सिंह, यूएन ग्लोबल कॉम्पेक्ट नेटवर्क के एग्जीक्युटिव डायरेक्टर कमलसिंह, टेरी स्कूल ऑफ एडवांस स्टडीज के कुलपति मणिपद्मा दत्ता व डेजर्ट ट्रेल की मुख्य संपादक अमृता मौर्य सहित कई नामचीन शख्सियतें मौजूद थीं।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *