दोपहर में चली धूलभरी आंधी, शाम को छाए बादल
अधिकतम तापमान 33.4 तथा न्यूनतम 19.8 डिग्री सेल्सियस
जोधपुर. सोमवार सुबह मौसम साफ रहा, लेकिन दोपहर में धूलभरी आंधी से सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ। शाम को बादल छाए रहे, लेकिन शहर में कुछ जगह मामूली बूंदाबांदी के अलावा कहीं बारिश नहीं हुई।
मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से चार डिग्री कम है। न्यूनतम तापमान 19.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से एक डिग्री कम है।आगे क्या : मौसम विभाग के मुताबिक 4 तथा 5 अप्रेल को संभाग में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। तापमान में भी उतार-चढ़ाव हो सकता है। 6 तथा 7 अप्रेल को मौसम शुष्क रहेगा।
हवा की गुणवत्ता : शहर में हवा की गुणवत्ता बेहतर श्रेणी में है। पिछले 24 घंटे में औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स 35 रहा। प्रदेश का औसत एक्यूआइ 36 और देश का औसत एक्यूआइ 67 रहा।
कहां क्या एक्यूआइ
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड – 83
हाथी चौक – 81
खोडियाल नगर- 88
सरस्वतीनगर – 81
सरदारपुरा- 98
Source: Jodhpur