Posted on

सड़क पर बह गया हजारों लीटर पानी
पीएचईडी और सड़क निर्माण-मरम्मत या गैस पाइप लाइन के लिए सड़क खोद रही एजेंसियों में समन्वय नहीं

जोधपुर. मसूरिया में बालाजी रोड स्थित न्यू कॉलोनी में गैस पाइप लाइन के लिए खुदाई के दौरान जलदाय विभाग की पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। इससे शुक्रवार को हजारों लीटर पानी सड़क पर बह गया। न्यू कॉलोनी और आसपास के क्षेत्रों में जलापूर्ति भी प्रभावित हुई। सड़क पर पानी बहने से आने-जाने वालों को भी परेशानी हुई।
शुक्रवार दोपहर दो बजे न्यू कॉलोनी में पानी सड़क पर बहने लगा तो लोगों ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को सूचित किया। टीम पहुंची तो पता चला कि कॉलोनी में गैस पाइप लाइन के लिए खुदाई के दौरान गुरुवार को पानी की पाइप लाइन टूट गई। शुक्रवार को इस क्षेत्र में जलापूर्ति की बारी थी। पानी आया तो क्षतिग्रस्त लाइन से बहकर बाहर आ गया। विभाग की ओर से गैस पाइप लाइन के लिए खुदाई कर रही एजेंसी एजीपी को इस संबंध में शिकायत दर्ज करवाई गई।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *