जोधपुर।
देश के उच्च प्रबंधन संस्थानों में पढ़ाए जाने वाले प्रबंधन का पाठ अब कृषि विश्वविद्यालय के विद्यार्थी भी पढ़ेंगे। इसके लिए जोधपुर कृषि विश्वविद्यालय में कृषि व्यवसाय प्रबंधन (एग्री बिजनेस मैनेजमेंट) में एमबीए डिग्री प्रोग्राम कराया जाएगा। विवि की ओर से इसी सत्र 2023-24 से यह संकाय शुरू किया जाएगा। इसमें 40 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। यह डिग्री लेने के बाद विद्यार्थी बड़ी एग्रो कंपनियों से जुड़ सकेंगे व एग्रो सेक्टर में नए स्टार्ट अप्स कर सकेंगे।देश में नई शिक्षा नीति में कृषि विषय को प्रमुखता देते हुए हाईटेक करने व विद्यार्थियों को कृषि प्रबंधन व व्यवसाय के अनुकूल तैयार करने पर जोर दिया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि बीकानेर के बाद जोधपुर दूसरा कृषि विश्वविद्यालय है, जहां एग्री बिजनेस मैनेजमेंट में एमबीए डिग्री प्रोग्राम शुरू किया जाएगा।
—
फूड टेक्नोलॉजी भी इसी सत्र से
कृषि विश्वविद्यालय में इसी सत्र से फूड टेक्नोलॉजी में बीटेक डिग्री प्रोग्राम शुरू किया जाएगा। इसमें भी 40 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा।
—-
पढ़ाया जाएंगे मार्केटिंग, प्रोसेसिंग-पैकेजिंग के पाठ
एग्री बिजनेस मैनेजमेंट में कृषि विद्यार्थियों को कृषि को व्यवसाय के रूप में अपनाने, एग्रो प्रोडक्ट्स को वैश्विक स्तर पर गुणवत्तपूर्वक बनाने के साथ इंश्योरेंस, मैनेजमेंट तथा मार्केटिंग से जुड़े पाठ्यक्रम की पढ़ाई कराई जाएगी। वहीं फूड टेक्नोलॉजी में छात्रों को प्रोडक्शन, इक्विपमेंट एंड यूटिलिटीज, फूड प्रोसेसिंग एंड पैकेजिंग का अध्ययन कराया जाएगा।
——–
अकादमिक परिषद व प्रबंध मण्डल की बैठक
कृषि विवि में 20वीं अकादमिक परिषद् व 20वीं प्रबंध मण्डल की बैठक आयोजित की गई। जिसमें बैठक में नई शिक्षा नीति को मूर्त रूप देने, विश्वविद्यालय को बहु-संकाय संस्थान तथा युवाओं में कौशल विकास व स्टार्ट-अप को प्रोत्साहित करने के लिए निर्णय लिए गए।
——-
कृषि विवि में इसी सत्र में एग्री बिजनेस मैनेजमेंट में एमबीए व फूड टेक्नोलॉजी का पाठ्यक्रम शुरू किया जाएगा। जिसकी तैयारियों को लेकर चर्चा हुई। यह कोर्स विद्यार्थियों के लिए मील का पत्थर साबित होंगे।
– प्रो बीआर चौधरी, कुलपति, कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर
Source: Jodhpur