जोधपुर।
राज्यपाल ने कृषि विश्वविद्यालय की ओर से गोदित गांव खुडियाला को स्मार्ट गांव बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की है। राज्यपाल कलराज मिश्र ने विश्वविद्यालय को पत्र भेज विवि की ओर से खुडियाला गांव में की जा रही व विभिन्न गतिविधियों को सराहा है। विवि कुलपति प्रो. बी. आर. चौधरी ने बताया कि खुडियाला में चरणबद्ध रूप से कई रचानात्मक और विकासोन्मुखी गतिविधियां संचालित की जा रही है, जिनके सकारात्मक परिणाम आएंगे व गांव स्मार्ट बनेगा।
——
इन तरीकों से गांव को बनाया जा रहा आदर्श
– करीब 3 हेक्टेयर मे 800 से अधिक पेड-पौधें लगाकर पार्क विकसित किया गया।
– महिलाओं मे उद्यमिता विकसित के लिए गांव में मसाला ग्रेडिंग व पिसाई मशीनें लगाई गई।
– गांव की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 10 दिवसीय व्यवसायिक प्रशिक्षण देकर 10 सिलाई मशीनों का वितरण।
– किसानों के खेतों पर विभिन्न फसलों की उन्नत किस्मों के फसल प्रदर्शन कार्यक्रमों का आयोजन।
– स्वच्छता अभियान तथा जैविक खेती को प्रोत्साहन।
– युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण शिविरों मे डेयरी व मुर्गीपालन के लिए प्रोत्साहन।
Source: Jodhpur