बाड़मेर. प्रदेश के उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अब विज्ञान, वाणिज्य व कृषि संकाय खोलने की कवायद शुरू हो गई है। राज्य सरकार ने प्रस्ताव मांगे हैं जिस पर माध्मिक शिक्षा विभाग ने सभी विद्यालयों से नए संकाय खोलने के प्रस्ताव भेजने को कहा है। वहीं, ग्राम पंचायत मुख्यालय के उच्च प्राथमिक विद्यालयों को सीधे उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत किया जाएगा जिससे कि राज्य सरकार की हर ग्राम पंचायत में एक उच्च माध्यमिक विद्यालय की घोषणा की परीणिति हो सके।
यह भी पढ़ें: बाड़मेर, कल्याणपुर, समदड़ी, पटोदी व सिवाना श्रेष्ठ ब्लॉक
शिक्षा विभाग में अब बजट घोषणा की क्रियान्विति को लेकर कवायद चल रही है। निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर ने आदेश जारी कर समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बजट घोषणा 2023-24 के वित्त एवं विनियोग पर चर्चा बिंदु 4 की क्रियान्विति में राउमावि में विज्ञान, वाणिज्य व कृषि संकाय अतिरिक्त खोले जाने हैं। जिसको लेकर प्रपत्र जारी किया गया है। इस प्रपत्र काे भरकर जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक बाड़मेर को देना होगा।
यह भी पढ़ें: तीन साल से पन्द्रह हजार पदोन्नति कर रही सरकार के आदेश का इंतजार
सीधे उच्च माध्यमिक में होंगे क्रमोन्नत- प्रदेश की ऐसी ग्राम पंचायतें जहां एक भी उच्च माध्यमिक विद्यालय नहीं हैं, वहां उच्च प्राथमिक विद्यालय को सीधे क्रमोन्नत कर उच्च माध्यमिक बनाया जाएगा। इसको लेकर भी प्रस्ताव मांगा गया है। गौरतलब है कि प्रदेश में सैकड़ों ग्राम पंचायत मुख्यालय पर उच्च माध्यमिक स्तर का विद्यालय नहीं है, जबकि सरकार ने हर ग्राम पंचायत में एक उच्च माध्यमिक विद्यालय की घोषणा कर रखी है। ऐसे में इस निर्णय की पालना में उक्त प्रस्ताव मांगे गए हैं।
आज ही देनी होगी सूचना- नए संकाय खोलने व उच्च माध्यमिक स्तर तक विद्यालय क्रमोन्नत करने के प्रस्ताव निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने मांगे हैं। उक्त प्रस्ताव सभी सीबीईओ को आज ही देने हैं। इसको लेकर निर्देश जारी कर दिए हैं।- जेतमालसिंह राठौड़, एडीईओ माध्यमिक बाड़मेर
Source: Barmer News