गुड़ामालानी क्षेत्र के आरजीटी थानान्तर्गत खंडाली गांव के पास गुरुवार को एक बेकाबू एसयूवी वाहन पलटने से दो जनों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन जने घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए गुड़ामालानी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस के अनुसार बांड गांव निवासी सवाईराम (60) पुत्र सिमरथराम और गोरधनाराम (36) पुत्र पूनमाराम अपने साथ गांव के तीन अन्य लोगों के साथ सवार होकर मंगने की बेरी एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे। बीच रास्ते में खंडाली गांव सरहद की ढलान में एसयूवी अनियंत्रित होकर दो से तीन बार पलट गई। इससे गाड़ी में सवार सवाईराम और पूनमाराम, डूगरचंद, लक्ष्मण, विरधाराम सहित पांच जने घायल हो गए। हादसे बाद आसपास के लोगों ने घायलों को अन्य वाहनों से गुड़ामालानी के राजकीय अस्पताल पहुंचाया, जहां सवाईराम और पूनमाराम को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। डूगरचंद, लक्ष्मण का गुड़ामालानी अस्पताल में इलाज चल रहा है। वाहन चालक विरधानाराम के मामूली चोट आई है। दोनों के शव पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिए। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरु की है।
Source: Barmer News