Posted on

जोधपुर।

राष्ट्रीय स्तर पर स्कूली खेल प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए करीब 3 साल बाद कराई जाने वाली राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं के लिए इस बार आधी खुशी ही मिली है। स्कूल गेम्स फैडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआई) की ओर से 66वीं राष्ट्रीय विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता के लिए केवल 19 वर्ष आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं के ही टूर्नामेंट कराए जाएंगे, जबकि इस आयु वर्ग के साथ ही करीब तीन सालों से नेशनल गेम्स का इंतजार कर रहे 14 व 17 वर्ष आयु वर्ग के टूर्नामेंट नहीं होने से देशभर के हजारों स्कूली खिलाडि़यों में निराशा है। संयुक्त निदेशक शिक्षा जोधपुर ने संभाग के तीनों जिलों के जिला शिक्षाधिकारियों को प्रस्ताव बनाकर निदेशालय बीकानेर खेलकूद अनुभाग की इमेल पर 7 मई तक भेजने के निर्देश दिए ।

————————

गेम्स नहीं होने से खिलाडि़यों को हो रहा था नुकसान

वर्ष 2019 में अधिकांश राज्यों में स्कूली खेलों की राज्य स्तर की प्रतियोगिताएं करवा दी गई थी। लेकिन एसजीएफआई के दो गुटों की आपसी खींचतान के कारण नेशनल स्कूली टूर्नामेंट नहीं हो पाए। इसके बाद वर्ष 2020 व 2021 में कोरोना की वजह से टूर्नामेंट नहीं हुए। वहीं, वर्ष 2022 के टूर्नामेंट अब होंगे।

—————–

राजस्थान से हजारों खिलाड़ी लेेते है भाग

राष्ट्रीय स्तर के इस टूर्नामेंट में देश से प्रदेश से हजारों खिलाड़ी 14, 17 व 19 आयु वर्ग में टूर्नामेंट में भाग लेते है। पिछले करीब तीन सालों से यह टूर्नामेंट नहीं होने से कई खिलाड़ी ओवरएज हो गए व उनका नेशनल गेम्स में खेलने का सपना धूमिल हो गया।

———————–

एसजीएफआई में 133 गेम्स, लेकिन होंगे 21 ही

एसजीएफआई की ओर से 14,17 व 19 वर्ष आयु वर्ग में 133 गेम्स होते है। जबकि इस बार 19 वर्ष आयु वर्ग के केवल 21 गेम्स ही होंगे। एथलेटिक्स, जुडो, वॉलीबाल, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, हैंडबॉल, बॉक्सिंग, बास्केटबॉल, फुटबॉल, कुश्ती, हॉकी, वेटलिफ्टिंग, ताइक्वांडो, योगा, खो-खो, कबड्डी, शतरंज, शूटिंग, स्विमिंग, लॉन टेनिस व जिम्नास्टिक।

—————————–

अंडर 14,अंडर 17 व अंडर 19 आयु वर्ग के सभी खेलों की राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जाना चाहिए ताकि खिलाड़ी अपने आयु वर्ग में खेल सके और नेशनल का परिणाम पत्र प्राप्त कर सकें ।

हापूराम चौधरी प्रदेशाध्यक्ष

राशाशि संघ

—————————————

नेशनल गेम्स 17 वर्ष आयु वर्ग के लिए तैयारी की थी, लेकिन गेम नहीं हुए। अब 19 वर्ष आयु वर्ग में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करूंगा।

कृष्णा सिंह राठौड़, टेनिस खिलाड़ी

————–

राजस्थान स्कूली गेम्स में कांस्य पदक जीता। अब राष्ट्रीय स्तर टूर्नामेंट 19 वर्ष आयु वर्ग में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करूंगी।

मितालिका चौधरी, टेनिस खिलाड़ी

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *