जोधपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही जब राजस्थान दौरे पर आए तो सरकारी कार्यक्रमों में उनके और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सियासी दांवपेंच सभी ने देखे और सुने, लेकिन मोदी के इस दौरे ने भाजपा की अंदरूनी राजनीति को लेकर एक नई सियासी चर्चा शुरु कर दी। सियासी गलियारों में मुद्दा अब यह है कि आखिर केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में क्यों नहीं पहुंचे? मोदी के कार्यक्रम में शेखावत की गैरमौजूदगी को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।
कयासबाजी का दौर इसलिए भी अधिक है, क्योंकि पीएम के कार्यक्रम से पहले गजेन्द्र सिंह का भी आबूरोड पहुंचने का कार्यक्रम बाकायदा उनके मंत्रालय की ओर से जारी कर दिया गया था। कार्यक्रम जारी होने के बावजूद सिंह जब वहां नहीं पहुंचे तो इसे पार्टी की अंदरूनी राजनीति से जोड़ कर देखा जाने लगा।
कार्यशाला में व्यस्त
दरअसल, शेखावत के करीबी नेताओं की मानें तो वह नई दिल्ली में अपने मंत्रालय की एक कार्यशाला में व्यस्त थे। इसलिए वह कार्यक्रम में नहीं आ पाए। उन्होंने मोदी के कार्यक्रम के लाइव को सोशल मीडिया पर शेयर किया। सवाल यह उठ रहा है कि केन्द्रीय मंत्री की सहभागिता वाली कार्यशाला अचानक से तो तय नहीं हुई हाेगी।
उपचुनाव में व्यस्त
सवाल यह उठ रहा है कि प्रधानमंत्री के दौरे जैसे अतिमहत्वपूर्ण आयोजन को देखते हुए भी शेखावत ने कार्यशाला में रुकना उचित क्यों समझा। दूसरा पहलू यह भी बताया जा रहा है कि शेखावत फिलहाल पंजाब में उपचुनाव में व्यस्त हैं, ऐसे में वह कार्यक्रम में हिस्सा नहीं ले पाए।
Source: Jodhpur