Posted on

समदड़ी. तहसील क्षेत्र के किसानों, प्रदूषण निवारण व पर्यावरण संरक्षण समिति बालोतरा ने संभागीय आयुक्त बाबूलाल कोठारी से मिलकर लूनी नदी में रासायनिक प्रदूषण के रोकथाम की मांग की।

उन्होंने बताया कि समदड़ी क्षेत्र में बहने वाली लूनी नदी में जोधपुर व पाली जिले में संचालित टेक्सटाइल इकाइयों से छोड़े जाने वाला रासायनिक प्रदूषित पानी आ रहा है। लूनी नदी किसानों की जीवन रेखा है।

नदी में रासायनिक पानी आने से यह बर्बाद हो रही है। खेत बंजर हो रहे हैं। कुओं का पानी जहर बन गया है। किसानों की रोजी-रोटी खेती नष्ट हो रही है। इससे किसान दु:खी है।

भांडू, धुंधाड़ा, सालावास, धवा में अवैध टेक्सटाइल इकाइयों का संचालन हो रहा है। मांगीलाल चौधरी, पूर्व सरपंच भगाराम चौधरी, गिरधारीराम रतनाराम, भीखाराम, लाभूराम, हरिराम, प्रदूषण निवारण व पर्यावरण संरक्षण समिति अध्यक्ष तुलसाराम चौधरी सहित अनेक किसान मौजूद रहे।

ये भी पढ़े…

केंद्रीय दल बाड़मेर पहुंचा, आज सूखे की स्थिति का लेगा जायजा

– अंतर मंत्रालयिक केंद्रीय दल

बाड़मेर. सूखे की स्थिति का जायजा लेने के लिए अंतर मंत्रालयिक केंद्रीय दल सोमवार शाम को बाड़मेर पहुंचा। यह दल मंगलवार को सूखे की स्थिति का जायजा लेने के लिए बाड़मेर जिले के दौरे पर रहेगा।

अंतर मंत्रालयिक केंद्रीय दल में डिपार्टमेंट ऑफ वाटर के निदेशक एस. डी. शर्मा, एफ सीआई के डीजीएम आई के चौधरी, एमएन सीएफसी के कंसलटेंट मनोज यादव, सहायक शासन सचिव चेतन चौहान, उप निदेशक कृषि रंगपाल डांगी, सहायक निदेशक रामनिवास जांगिड़, उप निदेशक कृषि प्रेमा राम शामिल है।

इनका पचपदरा पहुंचने पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू एवं बायतु उपखंड अधिकारी विवेक व्यास समेत अन्य

ने इनका स्वागत किया। जिला कलक्टर अंशदीप ने बताया कि अंतर मंत्रालयिक केंद्रीय दल मंगलवार को सुबह 8.30 बजे से 1 बजे तक धोरीमन्ना एवं गुड़ामालानी तहसील क्षेत्र के सूखा प्रभावित इलाकों के दौरे पर रहेगा।

इसके उपरांत अंतर मंत्रालयिक केंद्रीय दल दोपहर 1.30 बजे से शाम 5 बजे तक सिणधरी एवं बायतु तहसील क्षेत्र का दौरा कर सूखे की स्थिति का जायजा लेगा। उनके मुताबिक केंद्रीय दल का मंगलवार शाम को 5 बजे जोधपुर के लिए प्रस्थान करने का कार्यक्रम निर्धारित है।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *