जोधपुर।
उदयमंदिर थानान्तर्गत पुराने हाईकोर्ट के गेट के पास वाहनों की लाइट आंखों में पड़ने से अनियंत्रित ऑटो पलट गया और महिला व मासूम की मौत हो गई। चालक की पत्नी मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती है।
पुलिस के अनुसार बीजेएस के पास नट बस्ती निवासी राजेश पुत्र जैताराम नट की भतीजी की शादी कालीबेरी में थी। शादी में भाग लेने के बाद राजेश व उसका परिवार ऑटो में सवार होकर बुधवार देर रात घर लौट रहे थे। अनिल नट ऑटो चला रहा था। पुराने हाईकोर्ट गेट के पास पहुंचे तो सामने से आए वाहनों की लाइटें चालक अनिल की आंखों में गिरी। जिससे उसकी आंखें चौंधिया गईं और उसने ऑटो से नियंत्रण खो दिया। ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। उसमें सवार महिलाओं व बच्चों के गंभीर चाेटें आईं। वहां से निकल रहे लोगों ने घायलों को बाहर निकाला और मथुरादास माथुर अस्पताल भेजा, जहां सुनीता (45) पत्नी राजेश नट और ऑटो चालक अनिल का पुत्र राम उर्फ जामुन (3) की मौत हो गईं। ऑटो में सवार अन्य लोगों के भी चोटें आईं। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। ऑटो चालक की पत्नी मनीषा अभी अस्पताल में भर्ती है। राजेश नट की तरफ से एफआइआर दर्ज कराई गई है।
Source: Jodhpur