जोधपुर।
हत्या करने पर आजीवन कारावास की सजा काटने के दौरान पैरोल पर फरार होने के बाद दो हत्याओं में वांछित मोस्ट वांटेड व एक लाख रुपए के इनामी बदमाश अजयपालसिंह उर्फ एपी को आखिरकार पुलिस ने पकड़ लिया। उसे गुजरात से हिरासत में लिया गया।
पुलिस उपायुक्त पूर्व डॉ अमृता दुहन ने बताया कि करवड़ थानान्तर्गत केलावा कला निवासी अजयपालसिंह उर्फ एपी को गुजरात से पकड़ा गया है। पुलिस मुख्यालय ने उस पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा था।
हत्या के मामले में आजीवन कारावास
अजयपालसिंह उर्फ एपी ने महामंदिर क्षेत्र में हत्या की थी। कोर्ट ने उसे दोषी मानकर आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। तब उसे जोधपुर सेन्ट्रल जेल भिजवा दिया गया था।
दो हत्याओं में शामिल
कोर्ट के आदेश पर दिसम्बर 2019 में अजयपालसिंह को पैरोल पर छोड़ा गया था, लेकिन वो फरार हो गया था। उसके खिलाफ जनवरी 2019 में रातानाडा थाने में फरारी का मामला दर्ज कराया गया था। इसके बाद वह जालोर जिले के आहोर में कार टैक्सी चालक का अपहरण कर हत्या करने में शामिल रहा। वहीं, 18 दिसम्बर 2021 को रातानाडा भाटी चौराहे पर पुलिस हिरासत में बंदी सुरेशसिंह की हत्या करने में वह बतौर शूटर आरोपी है।
Source: Jodhpur