बाड़मेर. मण्डली थाना क्षेत्र के बागावास गांव में गत 11 दिसम्बर की रात अनाधिकृत घर में प्रवेश कर नाबालिग के अपहरण के मामले में पुलिस को आरोपियों का सुराग एक सप्ताह बीतने के बावजूद भी नहीं लगा है। पीडि़त परिवार कार्रवाई की मांग को लेकर दर-दर भटक रहा है।
पुलिस के अनुसार आरोपी करणसिंह पुत्र भगवानसिंह निवासी सोढ़ों की ढाणी ने पीडि़त के घर में अनाधिकृत प्रवेश कर नाबलिग का अपहरण कर लिया।
यह प्रकरण मण्डली थाने में 12 दिसम्बर को दर्ज हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। एक सप्ताह बीतने के बावजूद कोई सुराग नहीं लगा है। आरोप है कि आरोपी नाबालिग के साथ बहला फुसलाकर शादी करना चाहता है।
– प्रयास कर रहे हैं
नाबालिग अपहरण के मामले में पुलिस तलाश में जुटी है। तीन-चार जगह पुलिस टीम दबिश दी, लेकिन आरोपी हाथ नहीं लगे। पुलिस की टीमें प्रयास कर रही है। पुलिस की टीमें प्रयास कर रही है।
– नरपतदान, थानाधिकारी, मण्डली
Source: Barmer News