पीपाड़सिटी। उपखंड क्षेत्र के प्राचीन मोगरिया नाडा बालाजी धाम मंदिर जवासिया में गत मध्य रात्रि समय अज्ञात चोर दान पेटी को तोड़कर उसमें रखी हजारों रुपए दान राशि भी चुरा कर ले गए हैं। मंदिर पुजारी राजेन्द्रदास ने बताया कि अज्ञात चोरों ने मंदिर में रखा पूजा का 4 किलो घी के अलावा रसोई से चाय शक्कर सहित कुछ अन्य सामान भी ले गए हैं।
चोरों ने रसोई में रखे गैस चूल्हे पर पहनने के रखे कपड़े रख कर चलता बने, गनीमत रही की चूल्हे के पास रखा सिलेंडर आग की चपेट में नहीं आया वर्ना बड़ा हादसा घटित हो सकता था। अल सुबह कुछ ग्रामीण भक्तों के आने पर चोरी की घटना के बारे में पता चल पाया है। पुजारी ने मंदिर से जुड़े श्रद्धालुओं को चोरी के बारे में अवगत करवाया गया, तब बालाजी के ग्रामीण मंदिर में एकत्रित हुए तथा चोरी की वारदात पर आक्रोश जाहिर कर पुलिस प्रशासन से रात्रि समय गश्त लगाने की मांग की गई है।
पुजारी ने भी अज्ञात चोरों से खतरा बताते हुए मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की गई है। ग्रामीणों ने बताया कि पन्द्रह दिन पहले भी चोरों ने दान पेटी में रखी दान राशि चुराकर ले गए व पूर्व में अनेकों बार चोरी की वारदात हो चुकी है। लेकिन पुलिस की ओर से वारदात का पर्दाफाश नही होने से चोरो के हौसले बढ़ते जा रहे है, उधर सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची औऱ घटना की जानकारी ली गई है।
Source: Jodhpur