Posted on

बाड़मेर. प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन कक्षा-5 का परिणाम गुरुवार को जारी किया गया। बाड़मेर जिले का परिणाम 97.44 प्रतिशत रहा। छात्रों का परिणाम 97.45 व छात्राओं का 97.43 फीसदी रहा है। जिले में कुल 1901 विद्यार्थियों के सप्लीमेंट्री आई है। बाड़मेर में किसी का परिणाम नहीं रोका गया है। पांचवीं में छात्र-छात्राओं का परिणाम लगभग समान रहा है। वहीं बाड़मेर जिला प्रदेश में १६वें नम्बर पर आया है। सरकारी स्कूलों का परिणाम निजी के मुकाबले अच्छा रहा है।
ई-ग्रेड को देनी होगी सप्लीमेंट्री परीक्षा
परिणाम ग्रेड के आधार पर जारी किया गया है। ए से डी ग्रेड वाले उत्तीर्ण हुए है और ई-ग्रेड जिनके आया है, उन्हें सप्लीमेंट्री की परीक्षा की देनी होगी। हालांकि इस परीक्षा में भी पास नहीं होने पर भी छात्रों को कक्षा-6 के लिए प्रमोट कर दिया जाएगा।
बाड़मेर जिले का परिणाम
परीक्षा में बैठे
छात्र : 39271
छात्राएं : 35040
कुल : 74311
पास हुए
छात्र : 38121
छात्राएं : 34020
कुल : 72141
ग्रेस से पास
छात्र : 149
छात्राएं : 119
कुल : 268
सप्लीमेंट्री
छात्र : 1000
छात्राएं : 901
कुल : 1901
परिणाम प्रतिशत
छात्र 97.45
छात्राएं : 97.43
कुल : 97.44

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *